10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : पुराने भूमि विवाद को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या

बिहटा : नेउरा ओपी क्षेत्र के सुभाऊ टोला गांव में मंगलवार की रात 20 वर्षीय युवक की हत्या चाकू मारकर कर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है. घटना का कारण पुराना भूमि विवाद बताया गया है. मृतक की पहचान युवक सुभाऊ टोला निवासी उपेंद्र राय के […]

बिहटा : नेउरा ओपी क्षेत्र के सुभाऊ टोला गांव में मंगलवार की रात 20 वर्षीय युवक की हत्या चाकू मारकर कर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है. घटना का कारण पुराना भूमि विवाद बताया गया है. मृतक की पहचान युवक सुभाऊ टोला निवासी उपेंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के पिता उपेंद्र राय ने गांव के वाल्मीकि राय के पुत्र मुखा राय सहित 11 पट्टीदारों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
उनका आरोप है की पट्टीदारों ने मुखा राय को तीन लाख रुपये देने का लालच देकर पुत्र की हत्या करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि गांव के देवी मंदिर पर लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. बीती रात बड़ा पुत्र सुशील कुमार वहां बैठा हुआ था. वहां गांव के लोगों के साथ मेरे पट्टीदार भी बैठे हुए थे. इसी बीच मुखा राय के साथ मेरे पुत्र का विवाद हो गया. इसी क्रम में उसने मेरे पुत्र को पट्टीदारों के कहने पर छुरा मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा. उसे तत्काल हमलोग अस्पताल ले जाने के लिए निकले थे, अस्पताल ले जाने के क्रम में सदीसोपुर स्टेशन के समीप उसकी मौत रास्ते में हो गयी.
नेउरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार का कहना है मृतक के पिता की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें