Advertisement
पटना : दक्षिणी इलाकों के दर्जनों मुहल्लों में अब भी पानी
तीन दिनों की समय सीमा की गयी थी तय, पर नहीं निकला पानी पटना : जलजमाव की समस्या पर पिछले दिनों हाइकोर्ट ने नगर आवास विकास विभाग व निगम को फटकार लगाया. इसके बाद आनन-फानन में विभागीय निर्देश पर टीम गठित की गयी और तीन दिनों में शत प्रतिशत मुहल्लों से पानी निकालने का लक्ष्य […]
तीन दिनों की समय सीमा की गयी थी तय, पर नहीं निकला पानी
पटना : जलजमाव की समस्या पर पिछले दिनों हाइकोर्ट ने नगर आवास विकास विभाग व निगम को फटकार लगाया. इसके बाद आनन-फानन में विभागीय निर्देश पर टीम गठित की गयी और तीन दिनों में शत प्रतिशत मुहल्लों से पानी निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. लेकिन, निर्धारित समय-सीमा के भीतर पानी नहीं निकाला जा सका है. स्थिति यह है कि सोमवार की शाम तक न्यू बाइपास के दक्षिण दर्जनों मुहल्लों के साथ साथ पोस्टल पार्क, इंदिरा नगर और बांकीपुर अंचल के नंद नगर कॉलोनी, पंचवटी नगर, महावीर कॉलोनी आदि मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है.
कच्चा नाला व डी-वाटरिंग मशीन से निकाला जा रहा पानी : न्यू बाइपास के दक्षिण में वार्ड संख्या-30, 32 व 44 हिस्सा है. इन वार्डों से पानी निकालने को लेकर आठ टीम लगी थी.
इन टीमों में तैनात अधिकारी जरूरत के अनुसार डीजल पंप व डी-वाटरिंग मशीन लगाने के साथ साथ कच्चा नाला तैयार किया, जिसके माध्यम से पानी निकाला जा सके. जगनपुरा स्थित सरकारी स्कूल के समीप डी-वाटरिंग मशीन लगाया गया है, जिससे पानी निकाला जा रहा है. लेकिन, अब तक सफलता नहीं मिली है. स्थिति यह है कि पूर्वी रामकृष्णा नगर, लालू पथ, सोरंगपुर, एनटीपीसी कॉलोनी, घाना कॉलोनी पश्चिमी लक्ष्मी नगर आदि मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बनी है. वार्ड पार्षद पिंकी यादव कहती है कि दो-तीन मुहल्लों से पानी निकला है. लेकिन, अब भी कई मुहल्लों में पानी जमा है.
टीम को पर्याप्त संख्या में नहीं मिल रहे हैं मजदूर : विभागीय निर्देश पर तैनात किये गये टीम में शामिल अधिकारी दीपावली के दिन भी पानी निकालने में जुटे रहे. लेकिन, पर्याप्त संख्या में मजदूर नहीं मिल रहा है. इससे पानी निकालने में मुश्किल हो रहा है. हालांकि, अब निगम प्रशासन की ओर से जलजमाव वाले इलाके में बालू भरे बैग व राबिश रखा जा रहा है, ताकि लोगों को जलजमाव की समस्या कम से कम झेलनी पड़े.
नाला नहीं होने की वजह से परेशानी : न्यू बाइपास के दक्षिण का इलाका हो या फिर पोस्टल पार्क, नंद नगर कॉलोनी, पंचवटी नगर और महावीर कॉलोनी. इन मुहल्लों में नाला निर्माण नहीं कराया गया है. वहीं, जहां नाला है, वह ध्वस्त है. इससे पानी निकासी नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि नंद नगर कॉलोनी में तीन फुट से अधिक पानी जमा है. पंचवटी व महावीर कॉलोनी में जमा पानी काला हो गया है इससे घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
विभाग का दावा कई जगहों से कम हुआ पानी
जल निकासी अभियान के तीसरे दिन सोमवार को नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश में कार्रवाई की गयी. इस दौरान पटना नगर निगम, दानापुर एवं फुलवारीशरीफ नगर परिषद में जल जमाव से प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर जल निकासी का कार्य किया गया. विभाग के अनुसार नूतन राजधानी अंचल में सबरी नगर में कच्चा नाले से जल निकासी की जा रही है. यहां छह इंच पानी घटा है.
महावीर टोला, शर्मा पथ, गायत्री मंदिर में मात्र तीन इंच पानी घटा है. विकास बिहार कॉलोनी में 15 एचपी के पंप सेट से पानी निकासी की गयी है. यहां तीन इंच पानी कम हुआ है. इसके अलावा बुद्ध विहार एवं सबजपुरा में तीन एचपी का पंप सेट लगाकर जलनिकासी की गयी है. यहां छह इंच पानी कम हुआ है. इसके अलावा रुपसपुर भट्टा पर, हनुमान मंदिर में पानी निकासी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement