Advertisement
पटना : अनुकंपा के आधार पर अब तक नहीं मिली नौकरी
पीपीयू प्रशासन ने कहा छठ बाद होगी प्रक्रिया पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी मार्च, 2018 में स्थापित हुआ. अपने स्थापना काल से ही पीपीयू कर्मचारियों व शिक्षकों की कमी झेल रहा है. शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी झेलने के बाद भी विवि प्रशासन अनुकंपा के आधार पर कर्मचारियों और बीपीएससी की ओर से सफल असिस्टेंट प्रोफेसर्स […]
पीपीयू प्रशासन ने कहा छठ बाद होगी प्रक्रिया
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी मार्च, 2018 में स्थापित हुआ. अपने स्थापना काल से ही पीपीयू कर्मचारियों व शिक्षकों की कमी झेल रहा है. शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी झेलने के बाद भी विवि प्रशासन अनुकंपा के आधार पर कर्मचारियों और बीपीएससी की ओर से सफल असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति प्रक्रिया में देरी कर रह है. अनुकंपा के आधार पर सरकार ने नियुक्ति के आदेश भी दिये हैं, लेकिन अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. वहीं, छह विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर्स भी कई माह से पीपीयू का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, इनका भी सुनने को कोई तैयार नहीं है.
दरअसल पीपीयू के स्थापना होने के बाद बंटवारे के आधार पर 60 प्रतिशत कर्मचारी व प्रोफेसर्स पीपीयू और 40 प्रतिशत मगध यूनिवर्सिटी को दिया गया था. इसके बाद भी पीपीयू को कर्मचारी नहीं मिला. एमयू के लिए बीपीएससी से सलेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर्स की लिस्ट भी एमयू ने पीपीयू को दे दिया है. लेकिन, अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. पीपीयू में नये पीजी विभाग भी बिना शिक्षक के खुल गये हैं.
अनुकंपा वाले अभ्यर्थियों की 15 दिनों में नियुक्ति की मांग : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए पिछले एक साल से लोग परेशान हैं. अब तक इन लोगों को नौकरी नहीं मिल पायी है. लेकिन, अब अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की मांग ने जोर पकड़ ली है.
परेशान लोगों ने यूनिवर्सिटी को 15 दिन के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है. इस संबंध में एमयू प्रशासन ने 14 फरवरी, 2019 को पीपीयू को फाइल भेज दिया था. कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल से भरोसा मिला, लेकिन कोई काम नहीं हुआ. इस संबंध में पीयू मीडिया इंचार्ज प्रो बीके मंगलम ने कहा कि छठपूजा के बाद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में काम शुरू हो जायेगा. वहीं, अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि अनुकंपा के आधार पर पीपीयू ने मामले को लटका रखा है. इससे उनके परिवारों के समक्ष भरण-पोषण की समस्या हो गयी है.
असिस्टेंट प्रोफेसर भी नियुक्ति की लगा रहे गुहार : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में कुल छह विषयों में 87 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की ज्वाइनिंग अब तक नहीं हो पायी है. लेकिन, प्रशासन सुनने को भी तैयार नहीं है. वहीं, इन विषयों में शिक्षकों की भारी कमी की वजह से कॉलेजों व पीजी विभागों में छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. बीपीएससी से रिजल्ट जारी होने के बाद भी इनकी नियुक्ति विवि नहीं ले रहा है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री से ज्वाइनिंग कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement