पटना : महापर्व छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन ने एप को लांच किया है. इसका नाम छठ घाट पटना एप-2019 है. डीएम कुमार रवि ने एप का उद्घाटन किया. एप में छठपूजा की सारी जानकारी रहेगी. नजरी-नक्शा डाला जायेगा और तीन बार इसे अपडेट किया जायेगा. इस पर घाटों की दूरी व लोकेशन देख सकेंगे.
Advertisement
एप से देखें छठ घाटों की दूरी 22 खतरनाक घाट चिह्नित
पटना : महापर्व छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन ने एप को लांच किया है. इसका नाम छठ घाट पटना एप-2019 है. डीएम कुमार रवि ने एप का उद्घाटन किया. एप में छठपूजा की सारी जानकारी रहेगी. नजरी-नक्शा डाला जायेगा और तीन बार इसे अपडेट किया जायेगा. इस पर घाटों की दूरी व लोकेशन देख […]
स्मार्ट फोन व इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन चीजों को जानने की बढ़ती चलन की वजह से यह व्यवस्था की गयी है. वहीं, एप में लोग थाना, बैंक, रेस्टोरेंट, फार्मेसी, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की जानकारी एवं उस तक पहुंचने के लिए जानकारी दी गयी है. डीएम ने बताया कि 101 छठ घाटों को 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है. पटना सदर में 36, पटना सिटी में 60 व दानापुर में 05 छठ घाट हैं जहां पर पूजा होगी.
खतरनाक घाटों पर लाल कपड़ा लगाया जायेगा : पटना जिला प्रशासन की तरफ से अब तक 22 घाटों की सूची तैयार की गयी है, जो खतरनाक घाट हैं. इसमें बुद्ध घाट, अदालत घाट, जजेज घाट, एलसीटी घाट, सिपाही घाट, वंशी घाट, अंटा घाट, बांकीपुर घाट, मिस्स्री घाट, बीएन कॉलेज घाट, बनर्जी घाट, कुर्जी पाटलिपुत्र घाट समेत अन्य शामिल हैं.
पटना सिटी अनुमंडल अन्तर्गत खतरनाक घाटों में खांजेकला घाट, पत्थर घाट, अदरख घाट, गड़ेरिया घाट, नन्दगोला घाट, नुरूधीनगंज घाट, बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट शामिल है. डीएम ने कहा कि खतरनाक घाटों पर लाल कपड़ा लगाया जायेगा और इसे बैरेकेडिंग करायी जायेगी, ताकि उधर लोग नहीं जाएं. जिन घाटों पर पूजा होगी, वहां पीला कपड़ा लगाया जायेगा.
200 वाच टावर, 313 शौचालयों की हो रही व्यवस्था : सभी छठ घाटों पर की गयी व्यवस्था के अंतर्गत कुल वाच टावर 200, कुल शौचालय की संख्या 313, कुल यूरिनल की संख्या 514, कुल चापाकल की 60, कुल बोरिंग 19, कुल चेंजिंग रूम-614, कुल यात्री शेड 10, नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. सभी घाटों पर चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम ने बताया कि छठ पूजा के लिए तालाबों के बारे में भी जानकारी दी गयी है. डीएम ने बताया कि 450 बलों को लगाया गया है. एनडीआरएफ की 4 रिवर एंबुलेंस बोट कार्यरत रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement