Advertisement
पटना : 96 सहायक निदेशकों को दिया गया नियुक्तिपत्र
पटना : कृषि विभाग के 96 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बामेती सभागार में किया गया था. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार व कृषि सचिव एन सरवन ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र दिया. मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग में […]
पटना : कृषि विभाग के 96 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बामेती सभागार में किया गया था.
कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार व कृषि सचिव एन सरवन ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र दिया. मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग में राजपत्रित पदाधिकारियों की सीधी नियुक्ति बहुत दिनों के बाद हो रही है. कृषि सेवा कोटि-2(कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 60 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों एवंबिहार कृषि सेवा कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के 36 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
पहले वर्ष 1999 में राजपत्रित पदाधिकारियों की सीधी नियुक्ति की गयी थी. इसके बाद अब की जा रही है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए जैविक कोरिडोर के तहत 12 जिलों में जैविक सब्जी उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है.
ऐसे समय में पौधा संरक्षण के नवनियुक्त सहायक निदेशक से अपेक्षा होगी कि किसानों को फसलों की सुरक्षा करने हेतु जैविक उपायों के लिए प्रेरित करेंगे. राज्य सरकार द्वारा फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए इस वर्ष 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है. विगत वर्षों से राज्य के कुछ जिलों में फसल कटनी के उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाने की प्रवृति बढ़ी है, जबकि अवशेषों के प्रबंधन कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है. फसल अवशेष प्रबंधन में कृषि यंत्रों की महती भूमिका है.
उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा होगी कि नवनियुक्त सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण किसानों को यंत्रों के रख-रखाव तथा उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देंगे. कृषि विभाग के सचिव एन सरवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से कृषि विभाग की काफी अपेक्षाएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement