Advertisement
पटना : एलसीटी घाट पर पानी, बुद्ध घाट पर गंदगी
पटना : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर प्रतिदिन बैठकों का दौर जारी है लेकिन समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं. घाट तैयार करने में प्रशासन और नगर-निगम के पसीने छूट रहे हैं. अभी तक एक भी एप्राेच रोड तैयार नहीं हो सका है. छठ पूजा में महज आठ दिन ही बचा है. श्रद्धालुओं का […]
पटना : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर प्रतिदिन बैठकों का दौर जारी है लेकिन समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं. घाट तैयार करने में प्रशासन और नगर-निगम के पसीने छूट रहे हैं. अभी तक एक भी एप्राेच रोड तैयार नहीं हो सका है.
छठ पूजा में महज आठ दिन ही बचा है. श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा घाटों पर पहुंचता है, लेकिन यहां पर होनी वाली व्यवस्था इस बार अब तक नहीं हो पायी है. छठ पूजा के श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचाने के लिए बनने वाले एप्रोच रोड पर काम 20 प्रतिशत भी नहीं हुआ है. सभी घाटों पर जेसीबी और पोकलेन की आवाज गूंज रही है, पर गाद हटाने में ही मुश्किल हो रहा है. कलेक्ट्रेट घाट पर गाद तो हट गया है लेकिन अभी एप्रोच रोड नहीं बन सका है.
एलसीटी घाट पर पानी और बुद्ध घाट पर गंदगी : एलसीटी घाट पर अभी भी पानी मौजूद है. यहां पर एप्रोच रोड अब तक शुरू नहीं हुआ है. यहां पर रोड बनाने में प्रशासन को काफी मुश्किल हो रहा है. जबकि इस घाट पर एक बड़ी आबादी छठ पूजा के लिए पहुंचती है. इसके अलावा बुद्ध घाट पर काफी गंदगी है. पूजा के लिए जो एक टंकी जैसा बनाया गया है उसमें भी गंदगी है और उसके आगे लगे पानी में भी कूड़ा-कबाड़ है. पहलवान घाट पर अभी भी गाद मौजूद है. सितंबर महीने में जो बारिश हुई है, उसने घाटों को लेकर परेशानी बढ़ा दिया है. जिन एजेंसियों ने काम लिया है, उन्हें देर रात तक रूक कर काम करान पड़ रहा है.
लेकिन एनआइटी को छोड़कर कहीं पर भी काम 20 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हुआ है.सभी 101 घाटों पर होंगी ये व्यवस्थाएं : सभी 101 घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम, यात्री शेड, नियंत्रण कक्ष, वाच टावर, शौचालय, यूरिनल, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, एप्रोच पथ, चापाकल, बोरिंग एवं सभी घाटों का तीन लेयर बैरिकेडिंग की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement