31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एटीएम के अंदर फंसे दो हजार जालसाजों ने निकाले 76 हजार

छात्र ने एसएसपी से की लिखित शिकायत पटना : बुद्धा कॉलोनी निवासी छात्र शिवशंकर का निकासी के दौरान एटीएम के अंदर दो हजार रुपया फंस गया. रुपया तो नहीं मिला, लेकिन जालसाज का फोन आ गया. जालसाज ने बैंक अधिकारी बन कर रुपया वापस करने का दावा किया और मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को […]

छात्र ने एसएसपी से की लिखित शिकायत
पटना : बुद्धा कॉलोनी निवासी छात्र शिवशंकर का निकासी के दौरान एटीएम के अंदर दो हजार रुपया फंस गया. रुपया तो नहीं मिला, लेकिन जालसाज का फोन आ गया. जालसाज ने बैंक अधिकारी बन कर रुपया वापस करने का दावा किया और मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को बताने की जानकारी दी.
छात्र जालसाज के झांसे में आ गया और उसने ओटीपी बता दिया. थोड़ी ही देर में छात्र के खाता से 76 हजार रुपये दूसरे खाता में स्थानांतरित कर लिये गये. इस संबंध में छात्र ने सचिवालय डीएसपी व एसएसपी को लिखित शिकायत दी है. अब इस मामले में यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि जालसाज के पास छात्र के खाता से जुड़ी जानकारी कैसे पहुंची?
बताया जाता है कि छात्र शिवशंकर का खाता पीएनबी में है. उन्होंने दो हजार रुपये की निकासी एटीएम से करने की कोशिश की लेकिन नहीं निकला. जबकि एकाउंट से रुपया कट गया. इसके बाद छात्र ने बैंक से संपर्क किया और आवश्यक प्रक्रिया की जा रही थी. लेकिन इसी बीच एक व्यक्ति ने शिवशंकर के मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया कि वह अमुक बैंक से जुड़े हैं और रुपये वापस करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आयेगा और उसे बताना होगा. इसी बीच शिवशंकर के मोबाइल पर एक ओटीपी आया. छात्र ने ओटीपी बता दिया और 76 हजार रुपया दूसरे एकाउंट में स्थानांतरित हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें