Advertisement
पटना : पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी के तीन कर्मचारी डेंगू से हुए पीड़ित, नहीं हुई जांच
पटना : पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी के तीन कर्मचारी डेंगू से पीड़ित हो गये हैं. इस कारण आदेश के बावजूद डेंगू के मरीजों की जांच नहीं हो सकी. डेंगू की रिपोर्ट देने के लिए पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट को पिछले सोमवार को यह आदेश जारी किया गया था. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने […]
पटना : पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी के तीन कर्मचारी डेंगू से पीड़ित हो गये हैं. इस कारण आदेश के बावजूद डेंगू के मरीजों की जांच नहीं हो सकी. डेंगू की रिपोर्ट देने के लिए पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट को पिछले सोमवार को यह आदेश जारी किया गया था. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने एक आदेश जारी कर कहा था कि रविवार को डिपार्टमेंट खुला रखा जायेगा.
डेंगू मरीजों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी थी लेकिन तीन कर्मचारियों को डेंगू हो जाने के कारण बंद करने की स्थिति रही. डिपार्टमेंट हेड डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हमारे कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं, तीन कर्मचारियों को डेंगू हो जाने के कारण छुट्टी देनी पड़ी. रविवार को ओपीडी के कारण भी कम मरीज आये. इसके बाद कार्यालय के काम के दौरान 15 मरीजों के डेंगू की जांच की. सोमवार से फिर से जांच रिपोर्ट मिलेगी.
जांच करने के बजाये पीएमसीएच को सौंपा किट : शहर के दो बड़े सरकारी अस्पतालों ने मरीजों की जांच करने की जगह पीएमसीएच के माइक्रोबॉयलोजी लैब को लगभग 300 वायल किट सौंप दिया है.
अब तक डेंगू के 2579 मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक डेंगू के 2579 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे अधिक मरीज पटना में 1921 मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा राज्य में अब तक चिकनगुनिया के 293 मरीज मिले हैं. इसमें पटना में सबसे अधिक 263 मरीज हैं. जबकि नालंदा, वैशाली में चार-चार व अन्य जिलों में एक दो मरीजों की संख्या है.
पीएमसीएच में मरीजों का आंकड़ा 1865 तक पहुंचा : पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट के मुताबिक अब तक मरीजों की कुल संख्या 1865 पहुंच चुकी है. इसके साथ ही डेंगू के अलावा चिकुनगुनिया के 28 मरीज और दिमागी बुखार यानी जेई के 52 रोगी भी इस सीजन में अबतक मिल चुके हैं. पीएमसीएच में 39 मरीज भर्ती हैं तो पारस में 60 मरीज, सहयोग हॉस्पिटल में 21, कुर्जी होली फैमिली में 10 अौर रुबन मेमोरियल अस्पताल में 08 मरीज भर्ती हैं.
एनएमसीएच में मिले डेंगू के 29 व चिकुनगुनिया के सात मरीज
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू की हुई जांच में 29 नये मरीज में डेंगू के मिले हैं. माइक्रो बायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि रविवार को डेंगू के 72 मरीजों की जांच की गयी थी, जिसमें 29 में बीमारी की पुष्टि हुई है. चिकनगुनिया के 27 मरीजों की जांच हुई, जिसमें सात में बीमारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement