27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छात्रों से भी मिली नैक की टीम

पटना कॉलेज के विभागों में गयी टीम और लिया जायजा पटना : पटना कॉलेज में 156 वर्ष में पहली बार यूजीसी की नैक की टीम कॉलेज परिसर में पहुंची और कॉलेज की स्थिति का जायजा लिया. टीम के समक्ष प्राचार्य प्रो आरएस आर्या ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. टीम ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के अनुसार […]

पटना कॉलेज के विभागों में गयी टीम और लिया जायजा
पटना : पटना कॉलेज में 156 वर्ष में पहली बार यूजीसी की नैक की टीम कॉलेज परिसर में पहुंची और कॉलेज की स्थिति का जायजा लिया. टीम के समक्ष प्राचार्य प्रो आरएस आर्या ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया.
टीम ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के अनुसार कई सारे सवाल प्राचार्य से पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया. इसके बाद टीम गणित विभाग में गयी. वहीं वोकेशनल कोर्स बीसीए का जायजा लिया. फिर भूगोल विभाग में गयी. यहां तक प्राचार्य भी साथ गये लेकिन इसके बाद टीम ने उन्हें कहा कि ‘प्लीज यू टेक रेस्ट’ और टीम स्वयं ही दो भागों में बंट गयी और अगल-अलग विभागों में घूम-घूम कर जायजा लेने लगी.
लाइब्रेरी में लिया ऑटोमेशन का जायजा : नैक की टीम ने लाइब्रेरी में ऑटोमेशन का जायजा लिया. इसके बाद परीक्षा भवन में भी टीम गयी.
इसके बाद अभिभावकों और छात्रों से मुलाकात भी किया. कुछ पूर्ववर्ती छात्रों व शिक्षकों से भी टीम मिली. इसके बाद हिंदी विभाग, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान विभाग, अंग्रेजी विभाग आदि विभागों का जायजा लिया. देर शाम तक टीम कॉलेज में रही. शाम को नैक टीम के समक्ष कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रों ने दो नाटक प्रस्तुत किये.
शनिवार को भी होगा निरीक्षण : कई गीत, नृत्य व संगीत की प्रस्तुति भी हुई जिसकी टीम ने काफी प्रशंसा भी की. शनिवार को भी पूरे दिन निरीक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी. जो विभाग बच गये हैं वहां टीम विजिट करेगी.
टीम ज्यादातर सुविधाओं, छात्रों की संख्या, उपस्थिति, पाठ्यक्रम, रूटीन समेत विगत दिनों में हुए विकास कार्यों के संबंध में जायजा ले रही है. शनिवार को शाम में टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. शाम 4.30 बजे टीम राजधानी से रवाना हो जायेगी. शनिवार को टीम कॉलेज की विभिन्न कमेटियों से मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें