पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी की पढ़ाई के लिए जगह की काफी कमी है. यही कारण है कि कई पीजी विभाग अलग-अलग कॉलेजों में शरण लिये हुए हैं. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तो पीजी कॉमर्स के दो-दो विभाग चल रहे हैं. एक विभाग कॉलेज का है तो दूसरा विश्वविद्यालय का. इसका नतीजा यह है कि विवि में पीजी कोर्स की स्थिति अच्छी नहीं है. छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
Advertisement
पाटलिपुत्र विवि में पीजी की पढ़ाई के लिए जगह नहीं
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी की पढ़ाई के लिए जगह की काफी कमी है. यही कारण है कि कई पीजी विभाग अलग-अलग कॉलेजों में शरण लिये हुए हैं. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तो पीजी कॉमर्स के दो-दो विभाग चल रहे हैं. एक विभाग कॉलेज का है तो दूसरा विश्वविद्यालय का. इसका नतीजा यह है […]
नहीं शुरू हो रहे कई पीजी विभाग
यूजीसी के अंतर्गत पीजी के जितने कोर्स हैं या पीयू में जितने कोर्स चल रहे हैं उसके आधे कोर्स भी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नहीं चल रहे हैं. शुरुआत में सिर्फ ग्यारह विषय और बाद में छह अन्य विषयों को स्वीकृति दी गयी है. जगह के अभाव की वजह से कोर्स शुरू करने में सोचना पड़ रहा है.
अभी सिर्फ मुख्य और पोपुलर विषयों को शुरू किया गया है. विवि की योजना है कि आगे सभी कोर्स जिसमें यूजीसी के तहत पीजी की पढ़ाई का प्रावधान है उसे स्थापित किया जायेगा. जगह की कमी की वजह से फुल फलेज्ड विभाग को स्थापित नहीं किया गया है. फिलहाल सिर्फ क्लास की व्यवस्था की गयी है. मुख्यालय खुद जगह की कमी से जूझ रहा है. इस वजह से वहां भी क्लास नहीं चलाया जा सकता है.
चले रहे हैं सभी कोर्स
पीजी में जगह का अभाव है लेकिन कॉलेज के साथ समन्वयन कर पीजी कोर्स सफलतापूर्वक चल रहे हैं. आने वाले दिनों में पीजी के तहत आने वाले सभी कोर्स के संचालन की योजना है.
प्रो बीके मंगलम, पीआरओ, पीपीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement