37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डेंगू मच्छर का कहर जारी, दो माह से फतुहा में पड़ी है फॉगिंग मशीनें

पटना : राजधानी यानी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू मच्छर की कहर जारी है और दिन-प्रतिदिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मुहल्ला दर मुहल्ला डेंगू मरीज मिल रहे हैं. लेकिन, दो माह से फॉगिंग मशीन व गाड़ियां अलग-अलग जगहों पर रखी है, जिसे लापरवाह निगम प्रशासन इंस्टॉल कराने में नाकाम है. स्थिति यह […]

पटना : राजधानी यानी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू मच्छर की कहर जारी है और दिन-प्रतिदिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मुहल्ला दर मुहल्ला डेंगू मरीज मिल रहे हैं. लेकिन, दो माह से फॉगिंग मशीन व गाड़ियां अलग-अलग जगहों पर रखी है, जिसे लापरवाह निगम प्रशासन इंस्टॉल कराने में नाकाम है. स्थिति यह है कि निगम क्षेत्र में डेंगू की कहर बढ़ने के बावजूद मशीन फतुहा पड़ी है और इंस्टॉलेशन कार्य सुस्त है.

वार्ड स्तर पर दो-दो मशीन कराना है मुहैया
आठ माह पहले निगम प्रशासन ने वार्ड स्तर पर एक-एक छोटा-बड़ा फॉगिंग मशीन खरीदने की योजना बनाया. इस योजना के तहत 75-75 छोटा-बड़ा मशीन की खरीदारी की गयी. इसमें सिर्फ छोटा मशीन ही वार्ड स्तर पर मुहैया करायी गयी है, जो आधे घंटा ही चलता है.
वहीं, 35 बड़े मशीनों के माध्यम से फॉगिंग कराया जा रहा है और 40 मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में है. इस स्थिति में कहीं नियमित फॉगिंग नहीं कराया जा रहा है, जिससे डेंगू मच्छर की कहर कम नहीं हो रहा है. दवा के अभाव में नहीं हो रहा एंटी लारवा का छिड़काव रोटेशन में की जा रही मुहल्लों में फॉगिंग
एंटी लारवा की भी नहीं है उपलब्धता
नगर आयुक्त ने सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि वार्ड स्तर पर नियमित फॉगिंग व एंटी लारवा का छिड़काव सुनिश्चित कराएं. लेकिन, एंटी लारवा की दवा किसी अंचल में उपलब्ध नहीं है. इससे एंटी लारवा का कहीं छिड़काव नहीं हो रहा है.
इसके साथ ही पर्याप्त मशीन नहीं होने की वजह से सिर्फ रोटेशन पर फॉगिंग कराया जा रहा है. इतना ही नहीं, कंकड़बाग अंचल में सात बड़ा मशीन है, जिसमें सिर्फ तीन मशीन से ही फॉगिंग कराया जा रहा है. यह स्थिति तब है जब सबसे अधिक डेंगू मरीज कंकड़बाग में मिल रहे है. वहीं, नूतन राजधानी अंचल में चार नये मशीन खराब हो गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें