28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: उपचुनाव को लेकर NDA ने कसी कमर, नीतीश व आरसीपी सहित जदयू के 40 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

पटना : राज्य में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जदयू के स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार, श्याम रजक, अशोक चौधरी, संजय झा व महेश्वर हजारी सहित 40 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. 21 अक्तूबर को होने वाले […]

पटना : राज्य में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जदयू के स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार, श्याम रजक, अशोक चौधरी, संजय झा व महेश्वर हजारी सहित 40 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर जदयू ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव होना है. नाथनगर से जदयू के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल हैं. उनका मुकाबला राजद की राबिया खातून और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम के अजय कुमार राय से होगा.
वहीं, सिमरी बख्तियारपुर से जदयू के अरुण यादव उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला राजद के जफर आलम और महागठबंधन में रहे मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी के उम्मीदवार से होगा. बेलहर से जदयू के उम्मीदवार लालधारी यादव हैं. उनका मुकाबला राजद के रामदेव यादव से होगा.
दरौंदा से जदयू के उम्मीदवार अजय सिंह हैं. उनका मुकाबला राजद के उमेश सिंह से होगा. वहीं, किशनगंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार स्वीटी सिंह का मुकाबला कांग्रेस की शाइदा बानो से होगा. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर एनडीए की तरफ से लोजपा के प्रत्याशी प्रिंस राज चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार से होगा.
भाजपा की एक सीट पर प्रचार के लिए जुटेंगे सभी दिग्गज
पटना. उपचुनाव में भाजपा भले ही सिर्फ एक सीट किशनगंज विधानसभा सीट पर लड़ रही हो, परंतु इस पर प्रचार करने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. राज्य के सभी बड़े और दिग्गज नेता यहां दुर्गापूजा के बाद से लगातार कैंपेन करेंगे. पूजा बाद 11 अक्तूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल वहां जायेंगे.
इसके बाद अन्य मंत्रियों का वहां के लिए दौरा होता रहेगा. इसमें केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के अलावा राज्य सरकार के भाजपा के मंत्रियों का चुनाव प्रचार करने का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें