प्रताड़ना का आवेदन लिया वापस
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती और बहू ऐश्वर्या के बीच रविवार को हुआ विवाद आधी रात के बाद खत्म हो गया. राबड़ी देवी की जिद (सास हठ) अंतत: टूट गयी. रात एक बजे के बाद वरिष्ठ पुलिस अफसरों की टीम राबड़ी देवी के आवास के अंदर गयी. राबड़ी देवी से उनकी बातचीत हुई. उन्हें वरिष्ठ अफसरों की तरफ से विशेष मैसेज दिया गया. करीब बीस मिनट बाद एक डीएसपी बाहर आये. वे एेश्वर्या से बोले, अाप अपने घर में जा सकती हैं. इसके बाद महिला अफसरों की मौजूदगी में एेश्वर्या अंदर गयीं.
आधी रात को घर के अंदर गयीं ऐश्वर्या : जानकारों के मुताबिक एेश्वर्या आधी रात के बाद जब अपने घर में प्रवेश करने जा रही थीं, तभी उन्हीं प्रहरियों ने गेट खोला, जिन्होंने दिन में ऐश्वर्या को घुसने का प्रयास करते समय बलपूर्वक रोक दिया था.
अपनी बेटी के राबड़ी देवी आवास में प्रवेश करने के बाद विधायक चंद्रिका राय रात करीब दो बजे अपने निजी आवास लौट आये. गौरतलब है कि इससे पहले रात में ही चंद्रिका राय ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मुलाकात की थी. सूत्र बताते हैं कि उन्हीं के हस्तक्षेप के बाद ऐश्वर्या को आधी रात बाद अपने घर में प्रवेश मिला. ऐश्वर्या के पिता विधायक चंद्रिका राॅय ने बताया कि मेरी बेटी और मेरा परिवार सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है. इस लड़ाई में हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने बताया कि देर रात अफसरों से बातचीत के बाद मेरी बेटी को घर में प्रवेश दिया गया.
गौरतलब है कि ऐश्वर्या और उनके मायके वाले मां पूर्णिमा, पिता चंद्रिका राय और भाई अपूर्व 29 सितंबर से दोपहर के बाद से ही घर में प्रवेश के लिए धरने पर बैठे थे. बताया जाता है कि राबड़ी देवी और मीसा भारती के खिलाफ प्रताड़ना का आवेदन संभवत: वापस ले लिया गया है.