21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कहीं घंटों बिजली कट, कहीं आती-जाती रही

जलजमाव से परेशान लोगों को बिजली ने भी रुलाया पटना : तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश और जलजमाव से परेशान लोगों को रविवार को बिजली ने भी खूब रुलाया. कहीं इसकी आपूर्ति घंटों बंद रही तो कहीं दिन भर थोड़े-थोड़े अंतराल पर आती जाती रही. राजेंद्रनगर, जक्कनपुर, मीठापुर बी एरिया, पुरंदरपुर, कंकड़बाग, अशाेक […]

जलजमाव से परेशान लोगों को बिजली ने भी रुलाया
पटना : तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश और जलजमाव से परेशान लोगों को रविवार को बिजली ने भी खूब रुलाया. कहीं इसकी आपूर्ति घंटों बंद रही तो कहीं दिन भर थोड़े-थोड़े अंतराल पर आती जाती रही. राजेंद्रनगर, जक्कनपुर, मीठापुर बी एरिया, पुरंदरपुर, कंकड़बाग, अशाेक नगर, लोहिया नगर, गर्दनीबाग, अनिसाबाद, चितकोहरा, वेटनरी कॉलेज, एक्साइज कॉलोनी, आइजीआइएमएस आदि की बिजली घंटों गुल रही. इसकी वजह बिजली अापूर्ति करनेवाले पावर सब स्टेशन में दो से तीन फुट तक पानी चला जाना रहा.
पैनलों के पानी में डूब जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी. इनमें से कुछ जगहों पर पंप से पानी को बाहर निकालकर बिजली को चालू किया गया जबकि कई जगह पर मुख्य पैनल के नीचे तीन चार ईंटा रखकर उन्हें ऊंचा कर चलाया गया. कई जगह पानी का जमाव इतना तेज था कि एक तरफ से पानी को निकाला जा रहा था और दूसरी तरफ से वह आ-जा रहा था.
डाकबंगला और बंदरबगीचा पीएसएस में काफी देर तक यह मशक्कत करने के बाद पानी निकालने में पेसू को सफलता मिली और उस क्षेत्र की बिजली बहाल की जा सकी. पटेल नगर, सीडीए कॉलोनी, वेटनरी कॉलेज, एएन कॉलेज, एक्साइज कॉलोनी, आइजीआइएमएस, दीघा, आशियाना, करबिगहिया, पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, बोरिंग रोड, एसके पुरी, पाटलिपुत्र आदि जगहों पर बिजली रह रह कर आती जाती रही.
इसकी वजह संप हाउंस को चलाने के लिए किया जाने वाला लोड शेडिंग था. मरम्मत कार्य और सुरक्षा की दृष्टि से किये जाने वाले शटडाउन भी बार बार बिजली गुल होने की एक बड़ी वजह रही.
इनवर्टर और मोबाइल भी हो गये डिस्चार्ज : जिन मुहल्लों में लंबे समय तक बिजली गुल रही, वहां लोगों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी. बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण इनवर्टर भी बंद हो गये. बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण कई लोगों के मोबाइल बंद हो गये. देर रात तक यह स्थिति बनी रही और कई लोग तो अपने ऐसे परिचितों के यहां जाकर मोबाइल चार्ज करते दिखें, जिनके पास जेनेरेटर से बिजली आपूर्ति की सुविधा थी.
15 पीएसएस में घुसा पानी
– कंकड़बाग
– जक्कनपुर
– राजेंद्रनगर
– डाकबंगला
– बंदरबगीचा
– वेटनरी कॉलेज
– एएन कॉलेज
– एक्साइज कॉलोनी
– आइजीआइएमएस
– करबिगहिया
– खगौल
– गाड़ीखाना
– मीना बाजार
– एनएमसीएच
– मंगल तालाब
प्रत्यय अमृत पहुंचे जक्कनपुर पावरग्रिड
पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत रविवार को जक्कनपुर पावर ग्रिड पहुंचे और वहां जलजमाव के बावजूद बिजली आपूर्ति को बाधित होने से बचाने के लिए किये जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया. दोपहर तीन बजे जब प्रत्यय अमृत ग्रिड पर पहुंचें, वहां चार फीट तक पानी पहुंच चुका था. पैनल के नीचे ईंट रखकर और अन्य उपायों से उसे उठाने का प्रयास किया जा रहा था. सीएमडी ने वहां मौजूद कर्मियों का हौसलावर्धन किया और जरूरी निर्देश दिये.
न लगा फ्यूज कॉल, न मिली मदद
बिजली नहीं रहने और उसके बार बार आने जाने से परेशान लोग रविवार को दिन भर फ्यूज कॉल सेंटर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए नंबर मिलाने का प्रयास करते रहे. लेकिन ज्यादातर लोगों की फ्यूज कॉल नहीं लग रही थी. अधिकतर समय यह इंगेज आ रहा था .
कई बार तो ऐसा टोन भी सुनायी देता था, जिससे लगता था कि फोन को उठा कर रख दिया गया है. कई बार प्रयास करने के बाद जिनकी बातचीत हुई, उनको भी जल्दी मदद नहीं मिली और घंटों इंतजार करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें