Advertisement
पटना : स्टेट कंट्रोल रूम से अस्पताल पहुंचाने की लगायी गुहार
पटना : सर, हमें अस्पताल जाना है. कृपया जल्दी मदद भेजिये. सर घर में सब्जी तक नहीं है. पानी भर गया है. घर से निकल नहीं सकते. आलू-प्याज ही भिजवा दीजिये. मदद की यह गुहार रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम लगायी जा रही हैं. रविवार शाम तक करीब दो हजार […]
पटना : सर, हमें अस्पताल जाना है. कृपया जल्दी मदद भेजिये. सर घर में सब्जी तक नहीं है. पानी भर गया है. घर से निकल नहीं सकते. आलू-प्याज ही भिजवा दीजिये. मदद की यह गुहार रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम लगायी जा रही हैं.
रविवार शाम तक करीब दो हजार लोगों ने फोन पर मदद मांगी. बारिश के कारण बने बाढ़ जैसे हालातों में फंसे लोग मदद के लिए कंट्रोल रूम में लगातार गुहार लगा रहे हैं. अपर सचिव आमोद कुमार, एसडीअारएफ के कमांडेंट मो फरोजुद्दीन व केके झा आदि आदेश निर्देश दे रहे थे.
वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग फोन पर लोगों की पीड़ा सुन रहे थे. एनडीआरएफ के अभिषेक त्रिवेदी वीएचएफ प्रणाली का सेटअप तैयार करने में लगे थे. सुपाैल के पास के एक किसान पशुओं के लिए चारा खत्म होने का दुख रोते हैं. दूसरे फोन पर पटना के कंकड़बाग इलाके में आलू-प्याज उपलब्ध कराने की गुहार होती है.
इसी दौरान हनुमान नगर कैलाशपुरी रोड नंबर तीन से आरके पोद्दार का फोन आता है. वह अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाते हैं. उनकी मदद के लिए एंबुलेंस भेजी जाती है. लेकिन, पानी अधिक होने के कारण मरीज के घर तक नहीं पहुंच पाती है. कंट्रोल रूम तत्काल एनडीआरएफ को निर्देश देता है कि वह नाव से रेसक्यू कर मरीज को पहुंचाएं.
सीएम-मंत्री डाले रहे पटेल भवन में डेरा
राज्य में राहत व बचाव कार्य पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री निगाह रखे हुए हैं. सीएम रविवार को करीब तीन घंटे तक आपदा प्रबंधन विभाग में बैठ कर हालात का जायजा लेते रहे. कहां क्या स्थिति है. कितने लोगों को राहत पहुंचायी गयी है. कंट्रोल रूम आदि की कार्यप्रणाली भी देखी. सीएम ने लोगों को हरसंभव मदद देने निर्देश दिये.
सीएम के जाने के बाद विभागीय मंत्री लक्ष्मेश्वर राय पहुंच गये. यहां उन्होंने निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट देखी. डिप्टी सेक्रेटरी श्याम बिहारी मीना को जरूरी दिशानिर्देश दिये. प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत सुबह छह बजे ही पटेल भवन पहुंच गये थे. वह शाम चार बजे तक बैठे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement