पटना : भारी बारिश के बाद राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. एनएमसीएच में जहां भारी जलजमाव के बाद कुल 25 मरीज पीएमसीएच में शिफ्ट किये गये हैं, वहीं पीएमसीएच के विभिन्न विभागों की आइपीडी में सभी को भर्ती कराया गया. अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
एनएमसीएच से 25 मरीज पीएमसीएच में शिफ्ट
पटना : भारी बारिश के बाद राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. एनएमसीएच में जहां भारी जलजमाव के बाद कुल 25 मरीज पीएमसीएच में शिफ्ट किये गये हैं, वहीं पीएमसीएच के विभिन्न विभागों की आइपीडी में सभी को भर्ती कराया गया. अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि सभी का इलाज किया जा […]
हालांकि रूटीन में आइपीडी में मरीजों की जो संख्या 2500 तक रहती है वह शनिवार को सिमट कर महज 500 रह गयी. इधर राजवंशीनगर और गर्दनीबाग अस्पताल में जलजमाव के कारण मरीज काफी कम संख्या में आये.
गर्दनीबाग की डॉक्टर राजकुमारी ने बताया कि सभी जगह पानी भर गया है. यहां तक कि हमलोगों को मरीजों को देखने के लिए भी कोई जगह नहीं बची है. बहुत मुश्किल से ही यहां तक पहुंच पाये हैं. मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है. इधर आइजीआइएमस में भी जलजमाव होने से मरीजों की संख्या काफी कम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement