पटना : लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से राजधानी के ज्यादातर कॉलेज कैंपस में पानी भर गया और वहां आने जाने में छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. अपने क्लास रूम तक भी छात्रों को पानी में घुसकर जाना पड़ रहा था. वहीं कॉलेज जाने वाले सड़कों और शहर में जहां तहां घुटने भर पानी भरने से कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नाम मात्र की रही. ज्यादातर कक्षाओं में एक या दो छात्र ही कॉलेज पहुंचे थे. कुछ एक क्लास हुए लेकिन वह फॉर्मल ही था.
Advertisement
शिक्षण संस्थानों में जलभराव से कक्षाएं ठप, परीक्षाएं टलीं
पटना : लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से राजधानी के ज्यादातर कॉलेज कैंपस में पानी भर गया और वहां आने जाने में छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. अपने क्लास रूम तक भी छात्रों को पानी में घुसकर जाना पड़ रहा था. वहीं कॉलेज जाने वाले सड़कों और शहर में जहां तहां […]
पढ़ाई से लेकर परीक्षाएं तक बाधित हुईं. पटना विश्वविद्यालय के द्वारा पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट को अगले आदेश के लिए स्थगित कर दिया गया तो दूसरी तरफ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीएड की परीक्षा को स्थगित करना पड़ा. वहीं मगध विश्वविद्यालय की थर्ड इयर की परीक्षा किसी तरह बारिश में ही हुई.
कॉलेज ग्राउंड व रास्तों पर पानी भरा : पटना कॉलेज का ग्राउंड पानी से पूरा भरा था. रास्तों पर भी काफी पानी थे. गेट से भीतर प्रवेश करना मुश्किल था. इसी तरह का हाल साइंस कॉलेज के गेट पर था. वहां गेट पर ही पानी था. धार बह रही थी. इसके अतिरिक्त बीएन कॉलेज में भी काफी पानी हो गया था. ग्राउंड में भी पानी था. बीडी कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि कॉलेज में काफी पानी घुस गया था. उसी में पढ़ाई करायी गयी लेकिन छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी.
पीयू का सैदपुर कैंपस पूरा डूबा, हॉस्टल के छात्रों को काफी परेशानी : पटना विश्वविद्यालय का सैदपुर कैंपस में बाढ़ जैसा नजारा है. पूरा कैंपस पानी में डूब गया है.
जबकि अभी हाल में इस कैंपस को डेवलप किया गया था. कैंपस में पानी भरने से यहां मौजूद छात्रावासों में भी पानी घुस गया है. यहां मौजूद अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अंबेदकर छात्रावास में भी पानी घुस गया है. घुटने भर से अधिक पानी इस कैंपस में घुस गया है. यहां के छात्र काफी परेशान हैं और त्राहिमाम कर रहे हैं.
स्कूल बंद, स्कूलों के मैदान बने झील
मूसलधार बारिश होने की वजह से शहर के स्कूलों में जलजमाव होने से बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है. सोमवार से स्कूल खुलने की संभावना है. जलजमाव इतना अधिक है कि सोमवार को भी शायद ही स्कूल खुल पाएं.
जिन स्कूलों में मैदान हैं, वहां बारिश का पानी स्कूलों के गेट से लेकर मैदान तक में चला गया है, जिसकी वजह से मैदान झील की तरह दिख रहे हैं. किन स्कूलों में कितना पानी लगा है, यह जानने के लिए प्रभात खबर की टीम ने स्कूलों का मुआयना किया.
नॉट्रेडम एकेडमी, पाटलिपुत्र कॉलोनी
शनिवार को दोपहर 1 बजे के करीब स्कूल के मेन गेट के बाहर घुटने भर पानी जमा था. इस स्कूल का दूसरा गेट जो रोड के किनारे खुलता है, उस रोड पर भी कमर भर पानी जमा था. पी एंड एम मॉल के सामने स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी जमने की वजह से बाइक सवारों और राहगीरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था.
लोयोला हाइस्कूल, कुर्जी
स्कूल के गेट के बाहर बालू के बोरे रखे गये थे, ताकि सड़क का पानी अंदर न जा पाये, लेकिन पानी सड़क पर इतना ज्यादा था कि रिसते हुए अंदर जा रहा था. स्कूल के मेन गेट से लेकर पूरा स्कूल परिसर जलमग्न था. कुछ स्टाफ शनिवार को स्कूल बंद होने के बावजूद काम कर रहे थे. उन्होंने बताया की पानी रुक-रुक कर बरस रहा है, जिससे पानी निकलने में दिक्कत हो रही है.
माउंट कार्मेल स्कूल, बेली रोड
स्कूल के मैदान में बहुत पानी जमा था. प्राइमरी और सीनियर बिल्डिंग के अंदर तक पानी चला गया था. स्कूल में पानी को बाहर निकालने की कोशिश करते स्टाफ ने बताया कि पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
संत जेवियर हाइस्कूल, गांधी मैदान
शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब स्कूल के मेन गेट के बाहर सड़क पर ही घुटने भर पानी जमा था. गेट के अंदर भी काफी पानी जमा था. स्कूल के स्टाफ पानी निकालने की कोशिश में जुटे दिखायी दिये.
पहली बार बारिश से कॉलेज बंद, बीएड एग्जाम स्थगित
शहर में लगातार हो रहे बारिश का असर शिक्षण संस्थानों में देखने को मिलने लगा है. पटना वीमेंस कॉलेज के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि कॉलेज से छात्राओं को वापस भेजा गया और कक्षाएं स्थगित कर दी गयी.
कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने कहा कि कॉलेज के बाउंड्री वॉल से सटा हुआ नाला है जिससे सारा पानी कॉलेज के बास्केट बॉल ग्राउंड, स्टेज हॉल और साइंस ब्लॉक में घुस गया है. यही कारण है कि कॉलेज को बंद किया गया है.
साइंस की डीन डॉ शाहला यासमिन ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि कॉलेज की कक्षाएं पानी घुसने की वजह से स्थगित कर दी गयी है. फिलासफी की डॉ अमिता जायसवाल ने बताया कि मैं यहां 1986 से आ रही हूं. पहली बार ऐसा हुआ कि कॉलेज खुलने के बावजूद क्लास को बारिश की वजह से स्थगित किया गया है.
अन्य महिला कॉलेजों में घुसा पानी
मगध महिला कॉलेज, श्री अरविंद महिला कॉलेज, गंगा देवी महिला कॉलेज और जेडी वीमेंस कॉलेज के कैंपस में पानी भर चुका है. श्री अरविंद महिला कॉलेज में छात्राएं उपस्थित नहीं हुईं. यही हालत मगध महिला कॉलेज और गंगा देवी महिला कॉलेज का था.
श्री अरविंद महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो ऊषा झा ने बताया कि कैंपस में पानी भरने से कॉलेज में होने वाले बीएड एग्जाम को स्थगित करना पड़ा. मगध महिला कॉलेज में पीएचडी की परीक्षा स्थगित कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement