Advertisement
पटना : एकलपीठ में होगी दुरुपयोग से जुड़ी सुनवाई
पटना : संशोधित मोटर वाहन कानून के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिये भाजपा नेता अर्जित शाश्वत की तरफ से दायर जनहित याचिका पर पटना हाइकोर्ट ने शुक्रवार को इसे लोकहित याचिका मानने से इन्कार कर दिया. न्यायाधीश शिवाजी पांडेय और न्यायाधीश पार्थ सार्थी की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को कहा कि वह इस याचिका के […]
पटना : संशोधित मोटर वाहन कानून के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिये भाजपा नेता अर्जित शाश्वत की तरफ से दायर जनहित याचिका पर पटना हाइकोर्ट ने शुक्रवार को इसे लोकहित याचिका मानने से इन्कार कर दिया. न्यायाधीश शिवाजी पांडेय और न्यायाधीश पार्थ सार्थी की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को कहा कि वह इस याचिका के कुछ प्रावधानों को संशोधित करें, ताकि इसकी सुनवाई एकलपीठ में की जा सके.
कोर्ट ने कहा कि यह लोकहित का मामला नहीं है. याचिकाकर्ता के वकील ने सुनवाई के बाद इस याचिका को व्यक्तिगत रिट याचिका में तब्दील करने की अनुमति मांगी, जिसकी मंजूरी खंडपीठ ने दी. अब इस मामले पर एकलपीठ सुनवाई करेगी.
बारिश में धीमा पड़ा चेकिंग अभियान
पटना : रिमझिम बारिश ने मेगा चेकिंग अभियान की तेजी को धीमा कर दिया है. लगातार हो रही है बारिश की वजह से स्कूली बच्चे, कोचिंग करने वाले घर से नहीं के बराबर निकल रहे हैं. सड़क पर लोगों की संख्या कम रही, घरों से लोग नहीं निकले. दूसरी तस्वीर यह रही कि चेकिंग में लगाये गये पुलिसकर्मी भी नरम दिखे. सड़क पर निकलने के बजाये चेक पोस्ट मे ही बैठे रहे. सब इधर-उधर बारिश से बचने में लगे रहे.
चेकिंग के नाम पर दो-चार होमगार्ड ही सड़क पर दिखे. बाकी लोग अपना पॉश मशीन बारिश से बचाने में लगे रहे. कुछ लोगों पर कार्रवाई हुई जो बिना हेलमेट डबल सवारी घूम रहे थे. मुख्य चौराहों पर ऑटो और बस के इंतजार में लोग खड़े दिखायी दिये. लोग गाड़ी के इंतजार में पानी में भींगते रहे.
थोड़ी-थोड़ी देर पर हो रही बारिश की वजह से ट्रैफिक भी थम-थम के चला. मेगा चेकिंग अभियान के चलते अभी भी डीएल बनवाने का काम जारी है. शुक्रवार को लर्निंग लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय में 1,352 आवेदन जाम किये गये, उनकी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. रोज की तरह शुक्रवार को भी लंबी लाइन डीटीओ में लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement