9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक से होगी सड़कों की निगरानी व रखरखाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में टास्क पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पुल व सड़कों की रखरखाव व निगरानी नयी तकनीक से की जायेगी. उन्होंने पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग को पुलों के रखरखाव के लिए जल्द ही मेंटेेनेंस पालिसी तैयार करने को कहा. शुक्रवार को एक अणे मार्ग […]

ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में टास्क
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पुल व सड़कों की रखरखाव व निगरानी नयी तकनीक से की जायेगी. उन्होंने पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग को पुलों के रखरखाव के लिए जल्द ही मेंटेेनेंस पालिसी तैयार करने को कहा. शुक्रवार को एक अणे मार्ग पर आयोजित ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सात निश्चय योजना के तहत बन रहे टोला संपर्क योजना का काम 2020 तक पूरा कर लेने का टास्क दिया.
सीएम ने कहा कि आवागमन को सुगम बनाने के लिए जो पैसा खर्च किया जा रहा है, उसका उद्देश्य लोगों को अधिक-से-अधिक लाभ पहुंचाना है. गांव में पक्की गली का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे और उसकी लगातार निगरानी हो. सीएम ने कहा कि हम जब भी दौरे पर निकलते हैं, तो सड़कों की गुणवत्ता को देखते हैं.
साथ ही एरियल सर्वे के दौरान भी इसका अवलोकन करते हैं. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दीपक कुमार को निर्देश दिया कि वह अपने स्तर से पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की बैठक कर पुल मेंटेनेंस पॉलिसी को अंतिम रूप दें.
सड़कों के किनारे पौधे लगाने का आदेश : मुख्यमंत्री ने बिहार के हरित आवरण को बढ़ाने के लक्ष्य को देखते हुए सड़कों के किनारे पौधे लगाने और जिन सड़कों के किनारे ज्यादा ऊंचाई है, वहां दो कतार में पौधे लगाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सड़कों की गुणवत्ता की निगरानी करने वाले इंजीनियरों को नयी पाॅलिसी और स्कीम के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा व अनुपम कुमार, सीएम सचिवालय के अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह सहित अधिकारी व इंजीनियर मौजूद थे.
मित्तनघाट से खाजेकलां घाट तक बनेगा एप्रोच रोड
पटना : पटना में मित्तनघाट से खाजेकलां घाट सहित पांच जिले की सड़कों को बनाने व मरम्मती के लिए पथ निर्माण विभाग ने 183.62 करोड़ की मंजूरी दी है. इसमें राजगीर बाइपास, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर व गया शामिल हैं.
सभी पांच जिलों में 36.83 किमी की लंबाई में सड़कों की मरम्मती व निर्माण होगा. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव कहा कि पटना के पूर्वी भाग में मित्तनघाट से खाजेकलां घाट तक एप्रोच रोड बनेगा. इसके लिए छह करोड़ की मंजूरी दी गयी है. राजगीर बाइपास रोड में लगभग साढ़े छह किमी लंबाई में सड़क बनाने के लिए 129 करोड़ की मंजूरी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें