17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश बनी समस्‍या, कई इलाकों में घुटने भर पानी जमा

पटना : बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को देर रात तक लगातार रुक-रुक कर होती रही. लगातार बारिश होने के बाद राजधानी के दर्जनों इलाकों में दुबारा जलजमाव की समस्या बन गयी. जहां पहले से जलजमाव था, वहां और भयंकर जलजमाव की स्थिति है. गुरुवार को बारिश के बाद गांधी मैदान स्थित रामगुलाम […]

पटना : बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को देर रात तक लगातार रुक-रुक कर होती रही. लगातार बारिश होने के बाद राजधानी के दर्जनों इलाकों में दुबारा जलजमाव की समस्या बन गयी. जहां पहले से जलजमाव था, वहां और भयंकर जलजमाव की स्थिति है. गुरुवार को बारिश के बाद गांधी मैदान स्थित रामगुलाम चौक से होटल मौर्या तक जलजमाव रहा. इतना ही नहीं, पटेल नगर, एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी सहित कई इलाकों में जलजमाव हुआ. निगम की ओर से जलजमाव दूर करने के लिए की गयी वैकल्पिक व्यवस्था पर्याप्त नहीं हो पा रही है.

पाटलिपुत्र कॉलोनी की भयावह स्थिति
10 दिन पहले राजधानी में हुई बारिश के बाद पाटलिपुत्र कॉलोनी में जलजमाव हो गया. जलजमाव से कॉलोनी में रहने वाले लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. निगम अधिकारी बताते हैं कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से कॉलोनी से पानी निकालने में मुश्किल हो रही है. लेकिन, अब जल स्तर घट रहा है.
मुश्किल में फंसे हैं कई
मुहल्लों के लोग : बांकीपुर अंचल के वार्ड संख्या 47 के संदलपुर, वाचस्पति नगर, पंचवटी नगर, महावीर कॉलोनी और वार्ड संख्या-48 के नंद नगर कॉलोनी के साथ-साथ पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, बुद्ध मूर्ति आदि इलाकों में भयंकर जलजमाव है. इन मुहल्लों में निगम की ओर से डीजल पंप भी लगाये गये हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं. इससे समस्या खत्म नहीं हो रही है.
न्यू बाइपास के दक्षिण
की स्थिति नारकीय: कंकड़बाग अंचल के वार्ड संख्या-29 के करबिगहिया, बर्फ कोठी, जनता रोड के साथ-साथ वार्ड संख्या-32 के एनटीपीसी कॉलोनी, पूर्वी रामकृष्णा नगर, घाना कॉलोनी, मधुवन कॉलोनी आदि इलाकों में नाला ध्वस्त है. इन इलाकों में महीनों से जलजमाव है और लोग परेशान हैं.
जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट
घाट डेंजर लेवल एक दिन पहले स्थिति
दीघा 50.45 50.89 50.80
गांधी घाट 48.60 49.73 49.62
हाथीदह 41.76 42.75 42.70
जल स्तर की स्थिति मीटर में
प्रशासन की टीम ने किया दौरा
बाढ़ पीड़ित इलाकों में जिला प्रशासन की टीम ने दौरा किया है. इसमें दीघा इलाके में बिंद टोली, दियारा, कलेक्ट्रेट घाट, एनआइटी समेत पटना सिटी के घाटों का निरीक्षण किया गया है.
वहीं घर छोड़कर दूसरी जगह रह रहे लोगों के खाने के लिए राशन, रहने के लिए प्लास्टिक व दवाओं का वितरण किया गया है. दरअसल गंगा का पानी जिस तरह से नीचे उतर रहा है, उससे साफ है कि 24 घंटे बेहद अहम हैं. जल स्तर डेंजर लेवल से नीचे चला जायेगा. पिछले 24 घंटे में दीघा और गांधी घाट पर पानी 10 सेंटीमीटर घट चुका है.
कई में होगी बढ़ोतरी
राज्य में गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, पटना के दीघाघाट, गांधीघाट और हाथीदह में गुरुवार को तीसरे दिन भी लगातार कमी हुई. वहीं मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव और साहेबगंज में इसमें बढ़ोतरी के संकेत हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बागमती, कोसी और महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें