पटना : बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियनों (एआइबीओसी, एआइबीओए, आइएनबीओसी तथा एनओबीओ) ने 26 सितंबर से दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. इसमें 20 हजार से अधिक ऑफिसर्स शामिल होंगे. इस बात की जानकारी एआइबीओसी के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा, एआइबीओए के महासचिव डॉ. कुमार अरविंद ,आइएनबीओसी के महासचिव ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी.
Advertisement
26 सितंबर से दो दिवसीय बैंक हड़ताल
पटना : बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियनों (एआइबीओसी, एआइबीओए, आइएनबीओसी तथा एनओबीओ) ने 26 सितंबर से दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. इसमें 20 हजार से अधिक ऑफिसर्स शामिल होंगे. इस बात की जानकारी एआइबीओसी के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा, एआइबीओए के महासचिव डॉ. कुमार अरविंद ,आइएनबीओसी के महासचिव ने शनिवार को एक संवाददाता […]
इन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय हड़ताल में आॅल इंडिया बैंक आॅफिसर्स कनफेडरेशन (एआइबीओसी), आॅल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओए), इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस (आइएनबीओसी) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आॅफ बैंक आॅफिसर्स (एनओबीओ) ने संयुक्त रूप से हड़ताल का नोटिस दिया है. इसके अलावा बैंक यूनियनों की पांच दिन का सप्ताह करने और नकद लेनदेन के घंटों और विनियमित कार्य घंटों को कम करने की भी मांग है.
अजीत मिश्रा ने बताया कि यूनियनों ने सतर्कता से संबंधित मौजूदा प्रक्रियाओं में बाहरी एजेंसियों का हस्तक्षेप रोकने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों को सुलझाने, पर्याप्त भर्तियां करने, एनपीएस को समाप्त करने और उपभोक्ताओं के लिए सेवा शुल्क कम करने और अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के नाम पर अधिकारियों को परेशान नहीं करने की मांग की है. डॉ. कुमार अरविंद ने बताया कि सूबे में विभिन्न बैंक के लगभग 6500 शाखाएं है, जिनमें लगभग 5 करोड़ लाेगों का खाता है. हड़ताल से निजी बैंकों का भी कामकाज प्रभावित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement