पटना : पूर्व आइएएस व दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम लाइब्रेरी के निदेशक शक्ति सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का ही हिस्सा है.
Advertisement
पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर भारत का : शक्ति
पटना : पूर्व आइएएस व दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम लाइब्रेरी के निदेशक शक्ति सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का ही हिस्सा है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित व बलतिस्तान को भारत में शामिल करने में विमर्श होना चाहिए. सिन्हा शनिवार को विश्व संवाद […]
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित व बलतिस्तान को भारत में शामिल करने में विमर्श होना चाहिए. सिन्हा शनिवार को विश्व संवाद केंद्र की ओर से बीआइए सभागार में गिलगित–बलतिस्तान पर अफवाहों को दूर करने व उसके इतिहास विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि गिलगित व बलतिस्तान अविभाजित डोगरा राज्य का 40 फीसदी हिस्सा था, जिसे अंग्रेजों ने 1935 में जम्मू-कश्मीर के राजा से 60 साल के लिए लीज पर लिया था. पाकिस्तान का गिलगित व बलतिस्तान पर पिछले 70 वर्षों से अवैध कब्जा है. कार्यक्रम के दौरान विश्व संवाद केंद्र की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
इसमें रवींद्र नाथ, अखिलेश चंद्रा व शशि शंकर शामिल है. समारोह की अध्यक्षता केंद्र के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह ने किया. इस मौके पर विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त चक्रधर, संजीव कुमार सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement