22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बारिश खत्म होने के 40 घंटे बाद भी डूबे रहे मुहल्ले

पटना : निगम प्रशासन का तीन से चार घंटे में बारिश का पानी निकाल देने का दावा हवा-हवाई साबित हो चुका है. मंगलवार को पूरी रात झमाझम बारिश के बाद बुधवार व गुरुवार को बारिश नहीं हुई. लेकिन, बारिश खत्म होने के 40 घंटे बाद भी दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है […]

पटना : निगम प्रशासन का तीन से चार घंटे में बारिश का पानी निकाल देने का दावा हवा-हवाई साबित हो चुका है. मंगलवार को पूरी रात झमाझम बारिश के बाद बुधवार व गुरुवार को बारिश नहीं हुई.
लेकिन, बारिश खत्म होने के 40 घंटे बाद भी दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है और लोग परेशान हैं. सैकड़ों लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुसा है. घरों में भी रहना मुश्किल हो गया है. इको पार्क, गांधी मैदान व कंकड़बाग के रघुनाथ बालिका हाइ स्कूल परिसर सहित शहर के कई स्कूलों व पार्कों में पानी जमा है.
भुगत रहे निगम की नाकामी का खामियाजा : कंकड़बाग अंचल के वार्ड संख्या-55 की डाबर गली में भी जलजमाव है. वहीं, कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने से मुश्किलें बढ़ गयी हैं. गली में स्थित शरवीन के मकान में भी बारिश के पानी के साथ-साथ नाले का पानी घुस गया है.
शरवीन बताते हैं कि निगम प्रशासन की ओर से नाले की सफाई ठीक से नहीं करायी गयी. बुधवार से लगातार कंकड़बाग अंचल अधिकारी को शिकायत कर रहे हैं. लेकिन, समस्या जस-की-तस बनी हुई है.
अब भी तालाब बना है लोहानीपुर का इलाका : बांकीपुर अंचल क्षेत्र के कदमकुआं इलाके से बारिश का पानी निकाल लिया गया है.लेकिन, बुद्ध मूर्ति से लोहानीपुर जाने वाली सड़क, पूर्व व पश्चिमी लोहानीपुर के लिंक रोड और मुहल्ले की गलियों में बारिश के पानी भरा है. लोहानीपुर के अधिकतर इलाके गुरुवार की शाम तक तालाब बने रहे हैं. इसके साथ ही, वार्ड संख्या-47 के संदलपुर, महावीर कॉलोनी, पंचवटी नगर और वार्ड संख्या-48 के नंद नगर कॉलोनी आदि इलाकों में अब भी भयंकर जलजमाव की समस्या बनी है.
कंकड़बाग अंचल के वार्ड संख्या 29, 30, 31 व 32 के दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बनी है. जनता रोड, राम नगर रोड, जक्कनपुर थाना के समीप, नवरत्न पुर, बुद्ध नगर आदि मुहल्ले हैं, जहां जलजमाव की वजह से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
वार्ड संख्या 31 की पार्षद रानी सिन्हा व 32 की पार्षद पिंकी यादव कहती हैं कि अशोक नगर जीरो प्वाइंट स्थित संप हाउस के दो मोटर लगातार बंद होने से मुहल्ले में भयंकर जलजमाव की समस्या बन गयी. वार्ड संख्या-29 की पार्षद अर्चना राय कहती हैं कि मुख्य नाला ही ध्वस्त है.
पटना. पाटलिपुत्र इलाके के कई सड़कों पर जल-जमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स भी परेशान है. इस इलाके में कई प्ले स्कूल है.
आसपास के बच्चे इन स्कूलों में पढ़ने आते हैं. नजदीक स्कूल रहने के कारण कई पैरेंट्स खुद पैदल घर से निकल कर बच्चों को स्कूल पहुंचा देते हैं. लेकिन दो दिनों से पैरेंट्स काफी मुश्किल से घर से निकल पा रहे और बच्चों को बचा कर सड़क पर ले जा रहे हैं. जल जमाव रहने के कारण काफी दूर तक बच्चों को गोद में लेकर चलना पड़ता है. कई लोगों को कहना है कि सड़क पर महीनों से नाली का पानी जमा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें