Advertisement
पटना : कितनी सुरक्षा देगा 300 का हेलमेट
पटना : नया मोटर वाहन कानून लागू होते ही हेलमेट की बिक्री बहुत बढ़ गयी है. सड़क किनारे फुटपाथ पर कई जगह इसे बेचा जा रहा है. इन दुकानों पर तरह तरह का हेलमेट मिलता है, जिसकी कीमत 300 से 800 के बीच होती है. 300 का हेलमेट ट्रैफिक पुलिस और जुर्माना से बचा सकती […]
पटना : नया मोटर वाहन कानून लागू होते ही हेलमेट की बिक्री बहुत बढ़ गयी है. सड़क किनारे फुटपाथ पर कई जगह इसे बेचा जा रहा है. इन दुकानों पर तरह तरह का हेलमेट मिलता है, जिसकी कीमत 300 से 800 के बीच होती है. 300 का हेलमेट ट्रैफिक पुलिस और जुर्माना से बचा सकती है, लेकिन दुर्घटना हो गयी तो सिर को चोटिल होने से नहीं बचा सकती है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी अब आइएसआइ मार्का के हेलमेट पहनने पर अधिक जोर दे रहे हैं.
अच्छा हेलमेट चाहिए तो खर्च करना पड़ेगा 1000 से 1600 रुपये : अच्छा हेलमेट चाहिए तो 1000 से 1600 रुपये तक खर्च करना पड़ेगा. आइएसआइ मार्का इसकी पहली पहचान है. यदि गर्दन की समस्या नहीं हो तो भारी हेलमेट पहनना बेहतर हाेेता है. मोटे स्टील के चदरे से बने होने की वजह से यह दुर्घटना में भी टूटती नहीं है. निन्जा के हैल्मेट इस दृष्टि से बेहतर हैं.
हालांकि यह महंगा है और इसकी कीमत 1600 रूपये है. स्टड ने भी हेवी कैटेगरी में दो बेहतर हैलमेट निकाले हैं, जिनकी कीमत 1200 और 1500 है. जिनको सर्वाइकल स्पौंडलाइटिस या गर्दन की अन्य समस्या है, उनके लिए हेवी हेलमेट पहनना गर्द के दर्द या स्पौंडलाइटिस से संबंधित परेशानी को और बढ़ा सकता है. ऐसे में लाइट वेट हेलमेट का इस्तेमाल ही उनके लिए बेहतर है.
स्टड, मॉरिश, डॉन व कुछ अन्य कंपनियों ने लाइट वेट में भी कुछ बेहतर हेलमेट निकाले हैं. जिनकी कीमत 800 से 1100 के बीच है. इनके फ्रंट ग्लास के साथ साथ बिना फ्रंट ग्लास वाले मॉडल भी बाजार में हैं जिनकी कीमत डेढ़-दो सौ रुपये कम होती है. बिना फ्रंट ग्लास वाले मॉडल की जगह फ्रंट ग्लास वाले मॉडल को पहनने पर ही जोर देना चाहिए क्योंकि आई ग्लास आंख की भी सुरक्षा करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement