Advertisement
पटना : अभी नये नियम से ही लोगों को देना होगा जुर्माना : मंत्री
कहा – जांच के दौरान अधिकारी लोगों के साथ मिलकर चलाएं अभियान पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा है कि केंद्र सरकार ने नये यातायात नियमों के तहत जुर्माने की राशि बढ़ायी है, जिसका उद्देश्य साफ है. लोग गाड़ी चलाते वक्त हर नियम का पालन करें. जिन राज्यों में जुर्माने की राशि […]
कहा – जांच के दौरान अधिकारी लोगों के साथ मिलकर चलाएं अभियान
पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा है कि केंद्र सरकार ने नये यातायात नियमों के तहत जुर्माने की राशि बढ़ायी है, जिसका उद्देश्य साफ है.
लोग गाड़ी चलाते वक्त हर नियम का पालन करें. जिन राज्यों में जुर्माने की राशि से राहत दी गयी है, वहां का अध्ययन करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनायी गयी है. लेकिन, अभी इस मामले में किसी तरह की राहत लोगों को नहीं मिलेगी. नये नियम के अनुसार ही जुर्माना लिया जायेगा. वहीं, मंत्री ने कहा कि अभियान में जांच पदाधिकारियों से लोगों को बिना कारण परेशानी होगी, तो उस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय को भी पत्र भेजा गया है.
सीसीटीवी कैमरे से होगी वाहन जांच की निगरानी : बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिस और वाहन चालकों में टकरार हर दिन बढ़ रहा है. इस टकरार को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों पर भी निगाह रखने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. विभाग ने पुलिसकर्मियों को चौक-चाैराहों पर ऐसी जगहों पर जांच करने का निर्देश दिया है, जहां सीसीटीवी कैमरा लगे हों. जहां कैमरा नहीं हो, वैसी हर जगहों पर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करें.
ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान तेज करने के लिए डीएम-एसपी को दिशा-निर्देश
परिवहन विभाग नेराज्य भर के सभी डीएम, एसपी को ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट जांच अभियान तेज करने का दिशा निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा है कि शहरी क्षेत्र में यातायात नियमों की जांच के बाद लोग बिना हेलमेट सड़क पर नहीं निकलते हैं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियम का डर लोगों में जरूरी है, ताकि हेलमेट नहीं पहनने से होने वाली मौत के आंकड़ों को कम किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement