Advertisement
दानापुर : बदमाशों ने पूर्व सैनिक से एक लाख छीने
दानापुर : बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर स्कूटी से जा रहे पूर्व सैनिक नगेंंद्र सिंह से बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर रुपये भरा बैग छीन कर भाग निकले. घटना के बाद पूर्व सैनिक ने हाथी खाना मोड़ तक बदमाशों का पीछा किया. लेकिन बदमाश तेज गति से भीड़ में […]
दानापुर : बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर स्कूटी से जा रहे पूर्व सैनिक नगेंंद्र सिंह से बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर रुपये भरा बैग छीन कर भाग निकले. घटना के बाद पूर्व सैनिक ने हाथी खाना मोड़ तक बदमाशों का पीछा किया. लेकिन बदमाश तेज गति से भीड़ में निकल भागने में कामयाब हो गया. पूर्व सैनिक नगेंद्र सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
शाहपुर थाने के सेना क्षेत्र सिंग्नल कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक सेना क्षेत्र स्थित एसबीआइ शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर बाहर निकले. एमइएस पुलिया के समीप जैसे ही आर्मी स्कूल की ओर जाने लगे इस क्रम में पीछे से आये बाइक सवार ने बैग झपट कर भाग निकला. नगेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों का पीछा किया. हाथी खाना मोड़ तक बाइक नजर आयी. बीच में गाड़ी आ जाने से भागने में सफल हो गया. बाइक पर दो लोग थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement