14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारः BJP सांसद के बेटे का कटा चालान, मंत्री के बेटे पर जुर्माना नहीं करने पर एसआई सहित तीन सस्पेंड

पटना : बिहार म्यूजियम के पास रविवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु का भी चालान काटा गया. उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत की काली फिल्म लगी गाड़ी रुकवाने के बावजूद बिना जुर्माना किये उन्हें […]

पटना : बिहार म्यूजियम के पास रविवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु का भी चालान काटा गया. उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत की काली फिल्म लगी गाड़ी रुकवाने के बावजूद बिना जुर्माना किये उन्हें छोड़ देने पर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
नये ट्रैफिक नियमों को लेकर यहां सुबह 11:30 बजे से प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रही थी. इस दौरान 12:29 बजे शीशे पर काली फिल्म लगाने पर पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु की गाड़ी रुकवायी गयी. इसके बाद उन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर 1000 रुपये का चालान काटा गया. इसी दौरान आयुक्त आनंद किशोर ने खुद एक अन्य सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रुकवाया, जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी. उसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चला रहे थे.
उनकी पत्नी भी गाड़ी में बैठी हुई थीं. इस तरह बीच सड़क पर गाड़ी रोकने पर अश्विनी चौबे की बहू ने नाराजगी भी प्रकट की. चार-पांच मिनट तक अश्विनी चौबे के बेटे की गाड़ी रुकी रही, लेकिन किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी या अधिकारी ने उनका चालान नहीं काटा. बाद में बिना चालान कटवाये और जुर्माना किये ही अश्विनी चौबे के बेटे-बहू अपनी गाड़ी लेकर निकल गये.
जब इसकी जानकारी आयुक्त आनंद किशोर को हुई तो उन्होंने इसके लिए सब इंस्पेक्टर देवपाल पासवान और सिपाही दिलीप चंद्र सिंह व पप्पू कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया. इस बीच पत्रकारों से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की बहू ने कहा कि गाड़ी पर हाथ मारकर रोकना सही नहीं है. इशारा कर दिया जाता तो हम खुद गाड़ी रोक देते. हम कानून पालन करने वाले लोग हैं.
कानून सबके लिए समान : आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि किसी की भी गाड़ी हो, कानून सबके लिए समान है. सभी प्रकार के वाहनों पर फाइन किया जा रहा है. वाहन छोड़ने के दोषी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें