Advertisement
डिजिटल सर्वे में बिहार बनेगा पहला राज्य
अधिवेशन भवन में 147 नये राजस्व पदाधिकारियों को राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र पटना : अधिवेशन भवन में राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में विभाग के मंत्री राम नारायण मंडल ने नवनियुक्त 147 राजस्व पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र दिया. उन्होंने कहा कि अनुशासन परम […]
अधिवेशन भवन में 147 नये राजस्व पदाधिकारियों को राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र
पटना : अधिवेशन भवन में राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में विभाग के मंत्री राम नारायण मंडल ने नवनियुक्त 147 राजस्व पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र दिया. उन्होंने कहा कि अनुशासन परम आवश्यक है. सभी को अंचल कार्यालय में बारे में कटु अनुभव होते हैं, लेकिन आप लोग कभी दूसरों के साथ गलत व्यवहार नहीं कीजियेगा.
उन्होंने कहा कि भले ही यहां 21 दिनों प्रशिक्षण का कार्यक्रम चले, लेकिन नियुक्ति के बाद गांव में जाकर ही काम की असली सीख मिलेगी. बीपीएससी की ओर से 60 से 62वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर 175 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 147 के प्रमाणपत्र सत्यापित हो चुके हैं. विभाग के प्रधान सचिव विवेक सिंह ने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन, लगान के अलावा एपीसी देने की प्रक्रिया चल रही है.
यहां से जाने के बाद आप लोगों को सबसे बड़ी चुनौती सर्वे को लेकर होगी. हवाई सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. अब उस नक्शे को जमीन पर उतारने की तैयारी है. अगर, ऐसा होता है तो बिहार पहला राज्य होगा. इनकी नियुक्ति उन जिलों (बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, मुंगेर, सुपौल, लखीसराय,नालंदा आदि) में होगी, जहां सर्वे का काम शुरू किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement