Advertisement
पटना :पांच जिलों की सड़कों पर होंगे 57 करोड़ रुपये खर्च
पटना : पटना, गया, औरंगाबाद, वैशाली और कैमूर जिले की सड़कों की मरम्मती के लिए पथ निर्माण विभाग ने बुधवार को 57 करोड़ 46 लाख रुपये की मंजूरी दी है. मंजूर की गयी योजनाओं में करीब 33 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूती का काम किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग के मंत्री […]
पटना : पटना, गया, औरंगाबाद, वैशाली और कैमूर जिले की सड़कों की मरम्मती के लिए पथ निर्माण विभाग ने बुधवार को 57 करोड़ 46 लाख रुपये की मंजूरी दी है.
मंजूर की गयी योजनाओं में करीब 33 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूती का काम किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि राजधानी पटना के राजवंशी नगर में डीएवी स्कूल, बिहार राज्य विद्युत बोर्ड कॉलोनी, रोड नंबर एक से शिवपुरी गुमटी रोड में पथ निर्माण से संबंधित अलग-अलग काम के लिए पांच करोड़ 79 लाख रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है. इसके अलावा विभाग ने औरंगाबाद की दो योजनाओं के लिए 17 करोड़ 33 लाख, गया की दो योजनाओं के लिए 14 करोड़ 50 लाख, वैशाली जिले की एक योजना के लिए सात करोड़ 85 लाख और कैमूर जिले की एक योजना के लिए 11 करोड़ 97 लाख रुपये की मंजूरी दी है.
गया जिले में गुरुआ-भरौंदा-महापुर सड़क के लिए आठ करोड़ 97 लाख और इसी जिले में घेजन से मेनग्राम मोरहर पुल तक सड़क के लिए पांच करोड़ 52 लाख, कैमूर जिले में कोचस के शिवसागर से चेनारी सड़क के लिए 11 करोड़ 97 लाख, औरंगाबाद जिले में सिन्हा कॉलेज मोड़ से रफीगंज सड़क के लिए आठ करोड़ 68 लाख और हसपुरा से मेहंडीआ सड़क के लिए आठ करोड़ 64 लाख की मंजूरी दी गयी है. वैशाली जिले में बाजितपुर-चांदे-मरुई सड़क के लिए सात करोड़ 85 लाख रुपये की विभाग ने स्वीकृति दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement