Advertisement
पटना सिटी : गंगा में सीढ़ी से लगायी छलांग तीन युवक डूबे, एक को बचाया
शवों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट में सीढ़ी से गंगा नदी में छलांग लगाने के दौरान तीन युवक डूब गये. हालांकि, एक को लोगों ने बचा लिया, जबकि दो डूब गये. बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते […]
शवों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट में सीढ़ी से गंगा नदी में छलांग लगाने के दौरान तीन युवक डूब गये. हालांकि, एक को लोगों ने बचा लिया, जबकि दो डूब गये. बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौक थाना की पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. गंगा में सर्च तलाशी अभियान शुरू किया. देर शाम तक चले तलाशी अभियान में डूबे एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ के दारोगा अशोक कुमार राय ने बताया कि दूसरे युवक के शव की तलाशी का काम अब गुरुवार को एसडीआरएफ की ओर से की जायेगी.
दोस्तों के साथ आये थे गंगा तट पर घूमने, फिर हो गया नहाने का मूड : पुलिस ने बताया कि मालसलामी के नखास पिंड में रहने वाले बिजली मिस्त्री सुधीर कुमार मेहता का 20 वर्षीय पुत्र सौम्य राज उर्फ बिट्टू, बाइपास के धवलपुरा निवासी हरिहर मिश्र का 20 पुत्र अश्विनी कुमार मिश्र उर्फ सोनू और एक अन्य युवक कंगन घाट पर घूमने आये थे. जहां पर तीनों दोस्तों की इच्छा गंगा स्नान को हुई. इसके बाद तीनों घाट पर बनी सीढ़ी से गंगा में स्नान के लिए उतरे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तीनों दोस्त पानी में छलांग लग रहे थे. इसी दरम्यान सोनू व बिट्टू डूब गये.
घर से घाट तक मचा कोहराम
दोनों दोस्त के डूबने की खबर के साथ रहे
दोस्त ने परिजनों व परिचितों को दिया तो धवलपुरा व नखास पिंड मुहल्ले में कोहराम मच गया. मुहल्ले में मची अफरा-तफरी के बीच परिजनों को सूचना मिली, तो वे भी गंगा तट की ओर दौड़े. काफी संख्या में मुहल्ले के लोग गंगा तट पर पहुंच गये.
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक थाना की पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ को बुला कर शवों को निकालने की कवायद शुरू कर दी. शाम पांच बजे के आसपास में डूबे एक युवक बिट्टू का शव निकाला गया. हालांकि, दूसरे युवक सोनू का पता नहीं चला. उसकी तलाश में गुरुवार को फिर सर्च ऑपरेशन चलाने की बात पुलिस ने कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement