28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नामांकन खत्म होते ही हो छात्र संघ चुनाव

पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने विश्वविद्यालयों को नामांकन खत्म होने के एक माह बाद छात्र संघ चुनाव कराने के निर्देश दिये हैं. बुधवार को पटना विवि, ललित नारायण मिथिला विवि और कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव कराने में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने […]

पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने विश्वविद्यालयों को नामांकन खत्म होने के एक माह बाद छात्र संघ चुनाव कराने के निर्देश दिये हैं. बुधवार को पटना विवि, ललित नारायण मिथिला विवि और कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव कराने में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्र संघ के जरिये विद्यार्थी को विश्वविद्यालय की प्रगति एवं नीति निर्धारण में सहभागिता करने का मौका मिलता है.
राज्यपाल सह कुलाधिपति ने कहा कि विवि में छात्र हित सर्वोपरि है, इसलिए उनसे जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने और पारदर्शिता पर विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए.राज्यपाल ने तीनों विश्वविद्यालयों में चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की.
बैठक में कुलपतियों ने विश्वविद्यालय वार उपलब्धियों एवं चुनौतियों की समीक्षा के कुलाधिपति के निर्णय पर संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की.बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति, कुलसचिव, परीक्षा–नियंत्रक, वित्तीय सलाहकार सहित इन विश्वविद्यालयों के अन्य प्रमुख वरीय अधिकारी सहित राज्यपाल सचिवालय एवं शिक्षा विभाग के भी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
पीयू में परीक्षा और एकेडमिक कैलेंडर कर दिये गये अपलोड : पटना विवि के कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह ने कहा कि छात्राओं के नामंकन मद की राशि विवि प्रशासन को नहीं मिली है.
उन्होंने इस राशि काे जल्द मिल ने का अनुरोध किया. प्रो सिंह ने ‘पावर प्रजेंटेशन’ के जरिये विवि की अकादमिक और विकास योजनाओं की जानकारी दी. वेबसाइट पर कैलेंडर को अपलोड कर दिया गया है. उन्होंेने उम्मीद जाहिर कि जल्द ही सभी कालेजों को नैक की मान्यता मिल जायेगी. 140 गेस्ट फैकल्टी की बहाली की गयी है.
ललित नारायण मिथिला विवि : इस विश्वविद्यालय के कुलपति एस के सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार के किसी कॉलेज की संबद्धता का मामला विचाराधीन नहीं है.उन्होंने बताया कि ऑनलाइन डिग्री देने की कवायद शुरू हो गयी है.
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि : इसके कुलपति प्रो सर्व नारायण झा ने बताया कि विश्वविद्यालय में कोई भी परीक्षा या परिणाम लंबित नहीं है. उन्होंने बताया कि 2020 की सभी स्नातक परीक्षाएं 30 मई, 2020 तक आयोजित कराते हुए 30 जून तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें