पटना : पटना जंक्शन पर यात्रियों को असुविधा नहीं हो. इसको लेकर दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने नौ यात्री सुविधाओं की योजना बनायी. इनका उद्घाटन 15 अगस्त को ही करना था. लेकिन, निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यह अवधि एक सितंबर हो गयी. लेकिन, एक को उद्घाटन होने की संभावना कम है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से समय नहीं दिया गया है.
Advertisement
आठ नयी यात्री सुविधाओं को उद्घाटन का इंतजार
पटना : पटना जंक्शन पर यात्रियों को असुविधा नहीं हो. इसको लेकर दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने नौ यात्री सुविधाओं की योजना बनायी. इनका उद्घाटन 15 अगस्त को ही करना था. लेकिन, निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यह अवधि एक सितंबर हो गयी. लेकिन, एक को उद्घाटन होने की संभावना कम है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर […]
प्लेटफॉर्म पर मिलेगी होटल से संबंधित जानकारी : यात्री सुविधाओं के तहत ओयो से एकरारनामा हुआ है. इसके अनुसार पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्शन पर ओयो का काउंटर होगा, जहां यात्री होटल से संबंधित जानकारी ले सकेंगे.
एसी वेटिंग हॉल की सुविधा : जनरल टिकट हॉल को एसी वेटिंग हॉल में बदला गया है. हॉल के काम पूरा हो गया है और कुर्सियां भी सजा दी गयी हैं. यह एसी वेटिंग हॉल भारतीय रेल में सबसे बड़ा है, जहां 400 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे.
बोर्डिंग पास की सुविधा : जनरल डिब्बे में चढ़ने को लेकर मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. अब जनरल डिब्बे के यात्रियों को टिकट लेने के बाद बोर्डिंग पास लेना अनिवार्य किया है. पास की नंबरिंग के अनुरूप ही यात्री डिब्बे में चढ़ सकेंगे.
सर्कुलेटिंग एरिया में कैफेटेरिया : प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर फूड स्टॉल है. लेकिन, सर्कुलेटिंग एरिया में कैफेटेरिया नहीं था. अब हनुमान मंदिर की ओर सर्कुलेटिंग एरिया में कैफेटेरिया बनाया गया है. ताकि यात्रियों को खान-पान की सुविधा मिले.
ट्रेन व कोच इंडिकेटर बोर्ड : जंक्शन के वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म आदि जगहों पर छोटी-बड़ी एलइडी स्क्रीनें लगायी गयी हैं. इस पर ट्रेनों की अपडेट जानकारी के साथ-साथ कोच की भी जानकारी प्रदर्शित होती रहेगी.
पूर्वी छोर पर एस्केलेटर
पटना जंक्शन के पूर्वी छोर के फूट ओवर ब्रिज में एस्केलेटर लगाया गया है. शनिवार को एस्केलेटर में थोड़ा-बहुत तकनीकी कार्य बचा था, जिसे पूरा करने में अधिकारी व कर्मी जुटे थे. करबिगहिया छोर से दो और हनुमान मंदिर की ओर से एक एफओबी में एस्केलेटर लगे थे. अब हनुमान मंदिर की ओर से भी दो एफओबी में एस्केलेटर की सुविधा होगी.
हमसफर मोबाइल एप : रेलमंडल प्रशासन ने हमसफर नामक मोबाइल एप बनाया है. इससे जंक्शन आने वाले यात्रियों को कई जानकारी मिलेगी.
भारतीय रेल का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल
400 लोग बैठ सकेंगे वेटिंग हॉल में
जंक्शन के दोनों छोरों पर बोर्डिंग काउंटर होंगे
एप से मिलेगी स्टेशन की पूरी जानकारी
अब ट्रेन में लोग वाइ-फाइ के जरिये फिल्में भी देख सकेंगे
इंटरटेनमेंट ऑन डिमांड : रेलमंडल की आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में इंटरटेनमेंट ऑन डिमांड की सुविधा शुरू होने वाली है. यात्री सफर में फिल्में आदि देख सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement