Advertisement
पटना : सीएम पद के लिए रोज नये उम्मीदवार आ रहे सामने : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि संसदीय चुनाव से पहले जिस तरह राहुल गांधी, चंद्रबाबू नायडू, मायावती और शरद पवार तक में प्रधानमंत्री बनने की कामना जग गयी थी. इसी तरह इन दिनों विस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के रोज नये उम्मीदवार सामने आ रहे हैं. राजनीतिक […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि संसदीय चुनाव से पहले जिस तरह राहुल गांधी, चंद्रबाबू नायडू, मायावती और शरद पवार तक में प्रधानमंत्री बनने की कामना जग गयी थी. इसी तरह इन दिनों विस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के रोज नये उम्मीदवार सामने आ रहे हैं. राजनीतिक संभावनाओं का खेल है और सपने देखने का हक भी सबको है.
इसलिए हर दल में सपने देखने की होड़ दिलचस्प हो गयी है. उन्होंने कहा कि सीएम पद के एक स्वप्नदर्शी को जब दूसरे दल के स्वप्नदर्शी अधिक उम्र का हवाला देकर नींद से जगाना चाहते हैं, तब उन्हें कड़े प्रतिवाद का सामना करना पड़ता है और कहा जाता है कि उम्र नहीं, तजुर्बा ज्यादा मायने रखता है. तीसरे दल के स्वप्नदर्शी बीच का रास्ता निकालने में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement