Advertisement
पटना : स्टेशन गोलंबर के आसपास स्मैकियरों का रहता है जमावड़ा
पॉकेटमारी करने वाले कई गिरोह हैं सक्रिय पटना : शहर के स्टेशन गोलंबर व उसके आसपास के इलाकों में स्मैकियरों व अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस की गश्ती के बावजूद वे मौका की तलाश में रहते हैं. पुलिस के हटते ही वे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. हाल में ही अपराधियों ने […]
पॉकेटमारी करने वाले कई गिरोह हैं सक्रिय
पटना : शहर के स्टेशन गोलंबर व उसके आसपास के इलाकों में स्मैकियरों व अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस की गश्ती के बावजूद वे मौका की तलाश में रहते हैं. पुलिस के हटते ही वे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. हाल में ही अपराधियों ने स्टेशन गोलंबर के समीप स्वर्ण दुकान के कर्मचारी गोकुल कुमार से 12 लाख रुपये छीनने के बाद गोली मार दी थी.
स्टेशन व उसके आसपास सुलेशन का नशा करने वाले युवक व बच्चे सक्रिय रहते हैं. रात में सेक्स रैकेट में शामिल महिलाएं व ट्रांसजेंडर भी इधर-उधर घुमते रहते हैं. पुलिस ने कई बार शराबियों, स्मैकियर व सेक्स रैकेट में शामिल महिलाओं को जेल भेज चुकी है. इसके बावजूद स्टेशन गोलंबर इलाके में इनका जमावड़ा लगा रहता है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोतवाली थाना की टीम उस इलाके में हमेशा गश्ती करती है. पुलिस को देख कर अपराधी तत्व हट जाते हैं. पुलिस गाड़ी आगे बढ़ने पर फिर से जमावड़ा लगने लगता है. अभिषेक नाम के युवक का मोबाइल अपराधियों ने गोरियाटोली के पास छीन लिया था. मंगलवार को अपराधियों ने अति सुरक्षित जगह पटना जंक्शन पर एक महिला से सोने की चेन छीन फरार हो गये.
पॉकेटमारी आम बात
स्टेशन गोलंबर के इर्द-गिर्द महिलाओं का पॉकेटमार ग्रुप भी सक्रिय है.महिलाएं भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर किसी के पॉकेट से पर्स या मोबाइल फोन निकाल लेती है.
यहां तक की महिलाओं के पर्स से भी मोबाइल फोन व छोटा पर्स निकाल कर वहां से निकल जाती है. इस तरह की काफी घटनाएं कोतवाली थाने में प्रतिदिन दर्ज होती है. लेकिन यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की भी तैनाती की गयी है.
संदिग्ध को प्रतिदिन पुलिस भेजती है जेल : कोतवाली पुलिस उस इलाके में गश्ती करती .संदिग्ध को रात में घूमते देख कर पकड़ कर ले जाती है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया जाता है. दो-तीन दिन में छूट कर स्टेशन गोलंबर इलाके में फिर से धंधा करने लगते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement