पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार को प्रकाश पर्व के दौरान सुरक्षा, यातायात व पार्किंग की व्यवस्था को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बैठक की. बैठक में दिसंबर में 27 से 29 दिसंबर तक राजगीर के शीतल कुंड गुरुद्वारा में मनाये जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व व 31 दिसंबर से दो जनवरी 2020 तक मनाये जाने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व के दरम्यान संगत की सुरक्षा, यातायात की व्यवस्था व वाहनों की पार्किंग को लेकर समीक्षा की गयी. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन मामलों पर प्रबंधक कमेटी से सुझाव मांगे गये हैं.
Advertisement
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर मांगा सुझाव
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार को प्रकाश पर्व के दौरान सुरक्षा, यातायात व पार्किंग की व्यवस्था को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बैठक की. बैठक में दिसंबर में 27 से 29 दिसंबर तक राजगीर के शीतल कुंड गुरुद्वारा में मनाये जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी […]
सुझावों के अनुसार सुरक्षा, ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था पर तैयारी होगी. बैठक में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर एक जनवरी 2020 को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से निकलने वाली नगर कीर्तन व शहर में एक जनवरी के होने वाले उत्सव को लेकर भी गहन मंथन किया गया. इसके अलावा सदस्यों की ओर से हर बिंदु पर अपनी बातों को रखा गया.
कौन-कौन हुए शामिल
नगर पुलिस अधीक्षक के साथ प्रबंधक कमेटी की संपन्न बैठक में कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सदस्य राजा सिंह, जगजोत सिंह सोही, लखबिंदर सिंह, हरवंश सिंह, त्रिलोचन सिंह के साथ चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
बैठक में महासचिव ने नगर पुलिस अधीक्षक को सुझाव दिया कि पटना साहिब से राजगीर प्रकाश पर्व में शामिल होने वाली संगत के लिए बस की व्यवस्था की जाये, टेंट सिटी का निर्माण होने के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये. जोड़ा घर, गठरी घर व पार्किंग की व्यवस्था हो, प्रकाश पर्व से जुड़े होर्डिंग व बैनर तीनों भाषाओं में लिखवा कर लगवाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement