28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहल्ला दर मुहल्ला सड़कें खोद भूल गये जिम्मेदार, लोग हो रहे परेशान

पटना : राजधानी पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज नेटवर्क, गैस पाइप लाइन, संचार कंपनियों की ओर से ऑप्टिकल फाइबर केबल और अंडरग्राउंड विद्युत केबल बिछाने जैसी योजनाओं पर काम चल रहा है. इन योजनाओं को लेकर निर्माण एजेंसियों ने मुहल्ला दर मुहल्ला सड़कों को खोद पाइप लाइन और केबल बिछा कर छोड़ […]

पटना : राजधानी पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज नेटवर्क, गैस पाइप लाइन, संचार कंपनियों की ओर से ऑप्टिकल फाइबर केबल और अंडरग्राउंड विद्युत केबल बिछाने जैसी योजनाओं पर काम चल रहा है. इन योजनाओं को लेकर निर्माण एजेंसियों ने मुहल्ला दर मुहल्ला सड़कों को खोद पाइप लाइन और केबल बिछा कर छोड़ दिया है.लेकिन, सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे गये और न ही सड़कों को दुरुस्त किया गया. संबंधित विभाग के नियमित निगरानी नहीं करने से ऐसा हो रहा है. इसका खामियाजा लाखों लोग भुगतने को मजबूर हैं.

मुहल्ले में सड़क पर निकलना है मुश्किल
अनिसाबाद मोड़ से बेऊर मोड़ जाने वाली सड़क. इस सड़क पर स्थित सिंचाई विभाग के दफ्तर व उसके पीछे है रघुनाथ टोला. दफ्तर और मुहल्ला से निकलने वाली सड़क के सामने ही दो माह से सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है. स्थिति यह है कि मुहल्ले में रहने वाले लोगों को बाइपास पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
वहीं, अनिसाबाद से बेऊर मोड़ जाना हो या फिर बेऊर से अनिसाबाद मोड़ आना हो. सड़क पर जगह-जगह खोदने की वजह से लोगों को भयंकर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
रास्ता बदलकर आने-जाने को मजबूर लोग
पोस्टल पार्क के नाला रोड और चांदमारी रोड के बीचोबीच सड़क खोद महीनों से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन, निर्माण कार्य की रफ्तार काफी सुस्त है. इससे दोनों सड़कों से लोगों का आना-जाना बंद है. स्थिति यह है कि निर्माण कार्य की वजह से सिर्फ पैदल लोगों को आना-जाना पड़ रहा है. मोटरसाइकिल व कार सवार लोगों को मजबूरन रास्ता बदल कर आना-जाना पड़ रहा है.
दुर्घटना की हमेशा बनी रहती है आशंका
संचार कंपनी की ओर से गया लाइन रोड किनारे ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछायी जा रही है. सिपारा पुल से लेकर तीन पुलवा के बीच की दूरी चार सौ मीटर है और इस बीच तीन जगहों पर सड़क खोदी गयी है.गड्ढे के पास घेराबंदी भी नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि हल्की बारिश में सड़क पर कीचड़ होने से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं, दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ रख बैठे हैं.
साल भर से मुहल्ले के लोग हैं परेशान
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज नेटवर्क निर्माण कार्य की शुरुआत बेऊर इलाके से की गयी. सीवरेज नेटवर्क के तहत एक वर्ष पहले हरनीचक, हरनीचक गांव व मुसहरी के साथ-साथ बेऊर इलाके के चमर टोली और बिचली गली आदि इलाकों में पाइपलाइन बिछायी गयी.
लेकिन, एक साल से खोदी गयी सड़कों पर सिर्फ मिट्टी भर कर छोड़ दिया गया है. निर्माण एजेंसियों इन मुहल्लों की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया. स्थिति यह है कि स्थानीय लोगों को गड्ढे में ईंट बिछाना पड़ रहा है, जो पर्याप्त नहीं है. आलम यह है कि सड़कों पर पानी है और लोगों का आना-जाना मुश्किल है.
ढाई सौ मीटर खोदना है और फिर रिस्टोर करना है. लगातार एजेंसी की ओर से सड़कों को रिस्टोर किया जा रहा है. अगर कहीं समस्या है, तो संज्ञान में आते ही तत्काल निष्पादन की कार्रवाई की जायेगी.
चंद्र भूषण कुमार, पीआरओ, बुडको
लोगों से बातचीत
मॉनसून की बारिश शुरू हुई, तो सड़क को खोद कर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया. लेकिन, निर्माण कार्य काफी सुस्त है. इससे दुकानदारी खत्म हो गयी है.
राजेश कुमार, पोस्टल पार्क रोड नंबर-एक
पोस्टल पार्क से कंकड़बाग ऑटो स्टैंड जाने वाली मेन रोड है, जहां, पिछले दो माह से पाइपलाइन बिछायी जा रही है. इसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं.
भोला, पोस्टल पार्क चौराहा
मुहल्ले में एक साल पहले पाइपलाइन बिछायी गयी. पाइप लाइन बिछा कर सड़कें दुरुस्त नहीं की गयीं. स्थिति यह है कि पिछले एक साल से समस्या झेल रहे हैं. लेकिन, जिम्मेदार अधिकारी देखने तक नहीं पहुंच रहे हैं.
नवनीत, हरनीचक
पूरे मुहल्ले की मेन सड़क हो या फिर लिंक सड़क. खोद कर पाइप लाइन बिछा दी गयी है. लेकिन, सड़क नहीं बनायी गयी. शिकायत भी की गयी. लेकिन, समस्या जस-की-तस है.
कृष्ण केसरी, हरनीचक गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें