28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :चिरैयाटांड़ पुल से उतरने वाली सीढ़ी की जायेगी बंद

हड़ताली मोड़ पर 20 फुट छोड़ बनेगा डिवाइडर पटना : चिरैयाटांड़ पुल को पेट्रोल पंप से जोड़ने वाली पैदल सीढ़ी को अविलंब बंद किया जायेगा. इसकी वजह से होने वाले जाम को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सोमवार को यह निर्णय लिया. अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के तहत उन्होंने हड़ताली मोड़ पर बीच […]

हड़ताली मोड़ पर 20 फुट छोड़ बनेगा डिवाइडर
पटना : चिरैयाटांड़ पुल को पेट्रोल पंप से जोड़ने वाली पैदल सीढ़ी को अविलंब बंद किया जायेगा. इसकी वजह से होने वाले जाम को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सोमवार को यह निर्णय लिया. अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के तहत उन्होंने हड़ताली मोड़ पर बीच में 20 फुट छोड़कर ही डिवाइडर का निर्माण कराने का निर्देश दिया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वाहनों को घूमने में कोई दिक्कत न हो.
राजेंद्र नगर फ्लाइओवर के पास फुट ओवरब्रिज : आयुक्त ने राजेंद्र नगर फ्लाइओवर के पास सड़क पार करने के लिए एक फुट ओवरब्रिज के निर्माण का निर्देश पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दिया है. उन्होंने कहा कि आमजनों को सड़क पार करने में होने वाली कठिनाइयों से निजात मिलेगी. इसके अलावा बुद्ध मार्ग में ल्हासा मार्केट के सामने, बंदर बगीचा तथा अदालतगंज की ओर से बुद्ध मार्ग के जोड़ने वाली सड़क के सामने के कट को भी बंद कर सड़क के बीच में डिवाइडर का निर्माण कराया जायेगा.
घूम कर तारामंडल जायेंगे मौर्यालोक से निकलने वाले
आयुक्त ने मौर्या लोक के पश्चिमी निकास और बंदर बगीचा की ओर से अदालतगंज और तारामंडल की
ओर जाने वाले वाहनों को बुद्ध मार्ग में प्रवेश कर जीपीओ के पास बने फ्लाई ओवर से घूमकर आने की व्यवस्था
करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बोरिंग कैनाल रोड में एचडीएफसी बैंक राजापुर पुल के सामने स्थित सड़क के कट के क्रस्ट की चौड़ायी बढ़ायी जायेगी, ताकि इस सड़क पर वाहनों के मुड़ने हेतु अतिरिक्त जगह उपलब्ध हो सके.
वोल्टास मोड़ के पास स्थित बिजली के पोल को अविलंब हटाया जायेगा, ताकि सड़क चौड़ीकरण कर यातायात को सुगम बनाया जा सके. बोरिंग रोड में सहदेव महतो मार्ग के चौराहा से थोड़ा दक्षिण की ओर बने कट को बंद किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें