Advertisement
पटना : फसलों को खरपतवार से बचाने के लिए किसानों से सीधे संपर्क करेंगे अधिकारी
पटना : फसलों को खरपतवार से बचाने के लिये प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पौधा संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में रहकर निगाह रखने और किसानों का मार्गदर्शन करने का आदेश दिया है. उन्होंने धान की फसल को लेकर विशेष एहतियात बरतने को कहा है. बाढ़ और सुखाड़ में […]
पटना : फसलों को खरपतवार से बचाने के लिये प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पौधा संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में रहकर निगाह रखने और किसानों का मार्गदर्शन करने का आदेश दिया है. उन्होंने धान की फसल को लेकर विशेष एहतियात बरतने को कहा है. बाढ़ और सुखाड़ में फसलों के खरपतवार एवं रोग की चपेट में आने से उत्पादन कम होने की आशंका प्रकट करते हुए मंत्री ने कहा है कि कृषि अधिकारी क्षेत्र का नियमित दौरा करें.
किसानों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर धान की फसल में उगने वाले खरपतवार एवं कीट के नियंत्रण को जरूरी सुझाव दें. यह सुनिश्चित करें कि किसानों को कम से कम नुकसान हो. किसानों को भी एलर्ट करते हुए कहा है कि अगर खरपतवार का नियंत्रण नहीं किया जाये तो धान के कुल उत्पादन में होने वाली क्षति का लगभग 33 प्रतिशत क्षति खरपतवार से हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement