Advertisement
फुलवारीशरीफ : मरीजों की उम्मीदें ज्यादा, पर डॉक्टर और दवाएं हैं कम
बारह की जगह दो डाॅक्टरों के सहारे चल रहा फुलवारीशरीफ पीएचसी प्रखंडों की पीएचसी का सोमवार को प्रभात खबर ने जायजा लिया. कमोबेश सभी जगहों पर स्थिति एक सी दिखी. यहां न तो पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध थी और न ही आनेवाले मरीजों के अनुसार डॉक्टर. कुछ पीएचसी में तो सर्दी-खांसी, दर्द व बुखार […]
बारह की जगह दो डाॅक्टरों के सहारे चल रहा फुलवारीशरीफ पीएचसी
प्रखंडों की पीएचसी का सोमवार को प्रभात खबर ने जायजा लिया. कमोबेश सभी जगहों पर स्थिति एक सी दिखी. यहां न तो पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध थी और न ही आनेवाले मरीजों के अनुसार डॉक्टर. कुछ पीएचसी में तो सर्दी-खांसी, दर्द व बुखार तक की दवा नहीं थी. कहीं पीने के पानी तक की व्यवस्था तक नहीं थी.
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ पीएचसी में औसतन रोजाना 200 मरीज पहुंचते हैं, लेकिन चिकित्सकों की यहां बेहद कमी है. 12 एमबीबीएस डाॅक्टर की जगह मात्र दो डाॅक्टर पीएचसी में पदास्थापित हैं. अस्पताल प्रबंधक शिप्रा चौहान ने बताया कि सोमवार को साढ़े दस बजे तक ओपीडी के लिए 76 मरीजों का निबंधन हुआ था. प्रभारी चिकित्सा डाॅ राज कुमार चौधरी ने बताया कि यहां 12 चिकित्सकों की जरूरत है. दो एमबीबीएस चिकित्सक के सहारे इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि एंटी रेबिज, आयरन कैल्शियम, डायरिया, सर्दी बुखार, पेचिस, तीन तरह की एंटीबायोटिक, खांसी, दर्द आदि 46 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं. ड्रेसर व कंपाउंडर के जगह चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों से इमरजेंसी में काम कराया जा रहा है.
पीएचसी में सर्दी और खांसी की दवा नहीं
दुल्हिनबाजार. दुल्हिनबाजार पीएचसी में पिछले कई माह से सर्दी-खांसी की दवा उपलब्ध नहीं है. सोमवार को दिन में सवा दस बजे राजेश रंजन ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे. अबतक वह 51मरीजों को देख चुके थे. मरीज मिथुन कुमार ने बताया कि दवा तो मिल जाती है, लेकिन कुछ माह से सर्दी खांसी की दवा नहीं मिल रही है.
दोपहर 12 बजे पीएचसी के ओपीडी में डाॅ ए जमाली और डाॅ शहजाद रजा मरीजों को इलाज कर रहे थे. 12 बजे तक 131 मरीजों का इलाज हो चुका था. मरीजों को दवा भी मिल रही थी. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने बताया कि सर्दी खांसी की पीएचसी को उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. बाकी रोगों की दवा उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement