12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पकड़े गये छह चेन स्नैचर फोन, चेन व बाइक बरामद

पकड़े गये सभी हैं छात्र, एेयाशी के लिए करते हैं स्नैचिंग पटना : पटना शहर के कदमकुआं, पीरबहोर, गांधी मैदान व कोतवाली थाना इलाके में बाइक से घूम-घूम कर चेन व मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने शनिवार की रात पकड़ लिया. ये सभी कदमकुआं थाने के लोहानीपुर में एकत्र […]

पकड़े गये सभी हैं छात्र, एेयाशी के लिए करते हैं स्नैचिंग
पटना : पटना शहर के कदमकुआं, पीरबहोर, गांधी मैदान व कोतवाली थाना इलाके में बाइक से घूम-घूम कर चेन व मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने शनिवार की रात पकड़ लिया. ये सभी कदमकुआं थाने के लोहानीपुर में एकत्र होकर अपराध की योजना बना रहे थे और इसी दौरान पुलिस पहुंच गयी और सभी पकड़े गये.
इन लेागों के पास से एक अपाची बाइक, महंगे मोबाइल फोन व एक सोने की चेन बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में लोहानीपुर का भोलु कुमार, फुलवारीशरीफ का रोशन, इतवारपुर का गोलू, दलदली रोड का दीपक, रामकृष्ण नगर का अंकित व इतवारपुर का रंजन शामिल हैं. इसमें सभी छात्र है और ऐयाशी के लिए चेन व मोबाइल स्नैचिंग का धंधा करते थे. कदमकुआं थानाध्यक्ष निशि कांत निशि ने बताया कि यह गिरोह अब तक कई चेन व मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस गिरोह ने कुछ दिनों पहले एक महिला का चेन झपट्टा मार कर छीन लिया था.
इसके बाद उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो दो अपराधी की पहचान हुई. इसी बीच जानकारी मिली कि वे दोनों लोहानीपुर में है और उसके अन्य साथी भी मौजूद हैं. इसके बाद छापेमारी कर सभी काे पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक का मालिक गोलू है.
यह काफी तेज गति से बाइक चलाता है और पकड़ना काफी मुश्किल काम है. जबकि, पकड़ा गया दीपक मोबाइल फोन का एक्सपर्ट है और आसानी से फोन के लॉक को तोड़ देता है. उन्होंने बताया कि ये सभी मोबाइल फोन की कम कीमतों पर बिक्री करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें