18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : बच्चे को मोटरसाइिकल से मारी ठोकर, दो पक्षों के बीच फायरिंग

मसौढ़ी : थाना के बदरीबिगहा गांव में रविवार की सुबह छह साल के मासूम बच्चे को गांव के ही बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर दो-दो राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने […]

मसौढ़ी : थाना के बदरीबिगहा गांव में रविवार की सुबह छह साल के मासूम बच्चे को गांव के ही बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर दो-दो राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
गांव के तपेश्वर यादव के पुत्र धीरज कुमार रविवार की सुबह बाइक चला रहा था. इसी बीच घर के पास खेल रहे गांव के मुंगेश्वर यादव के पोते को धीरज ने हल्की ठोकर मार दी, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. घटना के बाद धीरज बाइक लेकर मौके से फरार हो गया.
इधर इसके बाद दोनों परिवारों के बीच इसे लेकर तनाव उत्पन्न हो गया और देखते- देखते दोनों ओर से हवाई फायरिंग शुरू हो गयी. हालांकि , बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया. पुलिस ने बताया कि बदरीबिगहा गांव में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. इस संबंध में फिलहाल किसी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें