28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के 24 जिलों में मिट्टी जांच की रफ्तार धीमी

पटना : राज्य के 24 जि लों से मिट्टी जांच की रिपोर्ट नहीं मिल पायी है. इस कारण कृषि विभाग कई योजनाओं की शुरुआत नहीं कर पा रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चार से दस जून के भीतर कई बार निर्देश दिये जाने के बाद भी अब तक दो दर्जन जिलों से सौ फीसदी […]

पटना : राज्य के 24 जि लों से मिट्टी जांच की रिपोर्ट नहीं मिल पायी है. इस कारण कृषि विभाग कई योजनाओं की शुरुआत नहीं कर पा रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चार से दस जून के भीतर कई बार निर्देश दिये जाने के बाद भी अब तक दो दर्जन जिलों से सौ फीसदी जांच की रिपोर्ट नहीं तैयार हो पायी है. जिसके चलते किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य जांच कार्ड अब तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. 12 मानकों पर मिट्टी की जांच की जानी है. उसी आधार पर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाना है.

इन जिलों में नहीं हुई सौ फीसदी जांच
कृषि विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी व सुपौल जिले में स्थानीय प्रशासन की सुस्ती के कारण मामला रुका हुआ है. सरकार ने 55 लाख के करीब मिट्टी जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अभी तक करीब 20 लाख किसानों को कार्ड दिया जा सका है.
क्यों जरूरी है जांच
-मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों का सही-सही निर्धारण करना.
-विभिन्न फसलों की दृष्टि से पोषक तत्वों की कमी का पता करके किसान को सूचना देना.
-मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति ज्ञात करना और उसके आधार पर फसलों के अनुसार उर्वरकों को डालने की जानकारी देना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें