Advertisement
पटना : तेल टैंकर में ले जाया जा रहा गांजा जब्त, दो धराये
750 किलो गांजा जब्त किया गया, बाजार मूल्य करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये आंका जा रही पटना : नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की विशेष टीम ने मोकामा के पास हाथीदह से एक तेल टैंकर को बड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार की देर शाम को जब्त किया. इस टैंकर में तेल ढोने के नाम पर […]
750 किलो गांजा जब्त किया गया, बाजार मूल्य करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये आंका जा रही
पटना : नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की विशेष टीम ने मोकामा के पास हाथीदह से एक तेल टैंकर को बड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार की देर शाम को जब्त किया.
इस टैंकर में तेल ढोने के नाम पर गांजा की तस्करी की जा रही थी. इसके अंदर बने चैंबर से 750 किलो गांजा जब्त किया गया. इसका बाजार मूल्य करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये आंका जा रहा है. इस ऑपरेशन में एनसीबी ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इसमें एक बड़हिया का तो दूसरा लखीसराय का रहने वाला है.
इन्हीं दोनों तस्करों में एक ट्रक भी चला रहा था. फिलहाल इसके पूरे रैकेट का पता लगाने में एनसीबी की टीम जुटी हुई है. शुरुआती स्तर की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि त्रिपुरा से ये लोग गांजा लोड करके ला रहे थे और इसे लखीसराय के पास पहुंचाना था. इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की इस खेप को किस व्यक्ति को यहां डिलेवरी देनी थी, इसकी जांच चल रही है.
जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि इस पूरे नेटवर्क में इन दोनों तस्करों के साथ और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. हालांकि यह स्पष्ट हो गया है कि यह पूरा गैंग लखीसराय और बड़हिया इलाके का ही है और हमेशा इसे पूरे इलाके में सप्लाइ करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement