31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जीपीओ घोटाला : उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में जांच रिपोर्ट पर विमर्श

पटना : पटना जीपीओ में हुए 4.50 करोड़ रुपये से अधिक के हुए घोटाले को लेकर गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में अब हुए जांच रिपोर्ट पर विचार-विमर्श हुआ. इसमें डाक विभाग (बिहार सर्किल) के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोटाले की जांच रिपोर्ट हर दिन सर्किल को […]

पटना : पटना जीपीओ में हुए 4.50 करोड़ रुपये से अधिक के हुए घोटाले को लेकर गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में अब हुए जांच रिपोर्ट पर विचार-विमर्श हुआ. इसमें डाक विभाग (बिहार सर्किल) के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोटाले की जांच रिपोर्ट हर दिन सर्किल को भेजी जा रही है, ताकि गहन समीक्षा कर सीबीआइ को जाये.
ज्ञात हो कि बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने पटना जीपीओ घोटाले की उच्च स्तरीय जांच के लिए सीबीआइ को भेजा है. 24 को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आने को लेकर यह बैठक हुई. इसी बीच सीबीआइ की जांच शुरू होने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है. सूत्रों को कहना है कि सीबीआइ जांच के दौरान पटना जीपीओ में पूर्व के मामले की जांच भी हो सकती है. इसमें कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है.
कई निलंबित कर्मचारियों ने आना बंद किया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो- तीन दिन से घोटाले में निलंबित किये जा चुके कई कर्मचारी पटना जीपीओ नहीं आ रहे हैं. इसके कारण सरकारी खाते में पैसे जमा नहीं हो पा रहा है.
कर्मचारियों के नहीं आने से पटना जीपीओ के वरीय अधिकारी काफी परेशान हैं. निलंबित कर्मचारी आदित्य को अन्य निलंबित कर्मचारियों ने मोहरा बना कर करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया. आदित्य को सौ-दो सौ देकर अन्यकर्मचारी काम करवा लेते थे. कर्मचारियों का कहना है कि घोटाले में वरीय अधिकारियों का नाम उजागर हो सकता है.
बांकीपुर पोस्ट ऑफिस में जांच शुरू : अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जीपीओ घोटाले में निलंबित सहायक डाकपाल सुजय तिवारी के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. जांच शुरू होने से बांकीपुर पोस्ट ऑफिस में पिछले तीन दिनों से हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें