Advertisement
मोकामा : शक्तिवर्द्धक दवा का सेवन कर छात्र लगा रहा था दौड़, ब्रेन हेमरेज से गयी जान
मोकामा : मोकामा घाट में चल रहे सीआरपीएफ बहाली में शक्तिवर्द्धक दवा का सेवन कर छात्र श्रीनिवास कुमार (25) दौड़ लगा रहा था. इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. वहीं इलाज के दौरान पटना के एक नर्सिंग होम में उसकी जान चली गयी. मृत छात्र गया जिले के अतरी थाने के कुजुर गांव का निवासी […]
मोकामा : मोकामा घाट में चल रहे सीआरपीएफ बहाली में शक्तिवर्द्धक दवा का सेवन कर छात्र श्रीनिवास कुमार (25) दौड़ लगा रहा था. इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. वहीं इलाज के दौरान पटना के एक नर्सिंग होम में उसकी जान चली गयी. मृत छात्र गया जिले के अतरी थाने के कुजुर गांव का निवासी था. वह 16 अगस्त को सीआरपीएफ में दौड़ में शामिल होने आया था.
इस दौरान वह अचानक गिर पड़ा था. कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया था. मोकामा सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि छात्र को ब्रेन हेमरेज होने को लेकर उसे पटना रेफर किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि शारीरिक दक्षता परी़क्षा के दौरान शक्तिवर्द्धक दवाओं का इस्तेमाल पर बैन है. इसको लेकर केंद्र में दाखिल होने से पहले इसकी पड़ताल भी करायी जाती है.
डॉक्टरों का अनुमान है कि चोरी- छिपे छात्र ने प्रतिबंधित शक्तिवर्द्धक दवा का सेवन कर लिया. दवा के ओवरडोज की वजह से उसका ब्लड–प्रेशर काफी बाढ़ गया था, जिसकी वजह मूर्चिछत होकर गिर पड़ा था. घटना के वक्त की विडियोग्राफी निकाली गयी है. वहीं घटना की जांच चल रही है. अधिकारियों ने कहा छात्र ऐसी जानलेवा दवाओं के सेवन से बचें.
छात्र की मौत पर गया में हंगामा : मौत से गुस्साये लोगों ने गया के लखीबाग मोड़ पर गुरुवार को हंगामा किया. उन्होंने मृत छात्र के आश्रितों को दस लाख मुआवजा देने की मांग की. हालांकि पुलिस ने समझा कर मामले को शांत करा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement