Advertisement
पटना : यात्री के वेश में दो महिला चोर गिरफ्तार
पटना : पाटलिपुत्र स्थित पीएनएम मॉल से कुछ दूरी पर ई-रिक्शा पर यात्री के वेश में रही दो महिला चोर को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गयी महिलाओं में आशा देवी व मीना देवी शामिल हैं. ये दोनों यूपी के बनारस की रहने वाली है. पुलिस ने इन लोगों […]
पटना : पाटलिपुत्र स्थित पीएनएम मॉल से कुछ दूरी पर ई-रिक्शा पर यात्री के वेश में रही दो महिला चोर को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गयी महिलाओं में आशा देवी व मीना देवी शामिल हैं. ये दोनों यूपी के बनारस की रहने वाली है. पुलिस ने इन लोगों के पास से चोरी किया हुआ पर्स व उसमें रखे 15 हजार नकद रुपये को बरामद कर लिया.
बताया जाता है कि बोरिंग केनाल रोड के महेश्वरी कुंज अपार्टमेंट निवासी ज्योति सिन्हा अपने पति सुधांशु स्वराज के साथ पीएमएंड मॉल में मार्केटिंग करने गयी थी. इसके बाद वे लोग ई-रिक्शा से वापस अपने घर लौट रहे थे. लेकिन उस ई-रिक्शा पर तुरंत ही दो महिला व दो बच्चे आ कर बैठ गये. ई-रिक्शा चलने लगी तो ज्योति सिन्हा को आभास हुआ कि उनके पर्स को कोई टटोल रहा है.
उन्होंने देखा तो एक महिला का हाथ उनके बड़े पर्स के अंदर था. इसके बाद उसे पकड़ लिया. जब अपने पर्स की तलाशी ली तो उसमें रखा छोटा पर्स व 15 हजार नकद गायब था. ज्योति सिन्हा व उनके पति सुधांशु ने दोनों महिलाओें को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद महिला पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो छोटा पर्स व 15 हजार नकद रुपये उन लोगों के पास से बरामद कर लिये गये. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने दोनों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
पूरे पटना में सक्रिय है गिरोह
महिलाओं का यह गिरोह पूरे पटना में सक्रिय है और इसमें दो दर्जन से अधिक महिलाएं शामिल हैं. ये लोग किसी महिला या पुरुष को निशाने पर लेते हैं और उनके साथ टेंपो में बैठ जाते हैं. टेंपो की सीट काफी छोटी होने के कारण लोग एक-दूसरे से काफी सट के बैठते हैं.
इसी का फायदा उठा कर महिलाओं का यह गिरोह मोबाइल फोन या पर्स निकाल लेता है और फिर बीच में ही उतर कर निकल जाता है. हाल में ही एक महिला को आलमगंज इलाके में पकड़ा गया था, जिसके पास से कई मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement