36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना समेत 23 जिलों मे जल जीवन-हरियाली अभियान शुरू

आहर-पइन के लिए 10 अरब होंगे खर्च पटना : पटना समेत य के 23 जिलों में जल-जीवन और हरियाली अभियान शुरू हो गया है. सरकार ने इन जिलों में जल संरक्षण और सिंचाई की 315 आहर-पइन योजनाओं की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया है. ये योजनाएं 23 जिलों के लिए हैं. इसमें से 222 […]

आहर-पइन के लिए 10 अरब होंगे खर्च
पटना : पटना समेत य के 23 जिलों में जल-जीवन और हरियाली अभियान शुरू हो गया है. सरकार ने इन जिलों में जल संरक्षण और सिंचाई की 315 आहर-पइन योजनाओं की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया है. ये योजनाएं 23 जिलों के लिए हैं. इसमें से 222 टेंडर मंगलवार को जारी किये गये हैं, जबकि 93 शनिवार को जारी किया गया था.
इसके साथ ही विभाग ने सभी जिलों से स्थानीय तालाबों की हालत पर रिपोर्ट मांगी है. वर्ष 2019-20 के लिए आहर-पइन और तालाब के लिए दस अरब रुपये खर्च किये जायेंगे. जिन जिलों में आहर-पइन की मरम्मत होनी है उनमें पटना, नालंदा, कैमूर, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा, मुंगेर, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, सासाराम, मधुबनी, दरभंगा, बेतिया, सीतामढ़ी और सहरसा शामिल हैं.
लघु जल संसाधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राज्य में लघु सिंचाई के लिए करीब चार हजार आहर-पइन बने हुए हैं, लेकिन इनमें से करीब एक हजार से ही सिंचाई की सुविधा मिल पा रही है. अन्य तीन हजार आहर-पइन को कई चरणों में मरम्मत किये जाने की योजना है.
इनमें से फिलहाल 315 आहर-पइन योजनाओं की मरम्मत कर उनसे सिंचाई और जल संरक्षण सुविधाएं विकसित करने का काम किया जा रहा है.
करीब चार महीने में आहर-पइनों की होगी मरम्मत : विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि टेंडर की प्रक्रिया खत्म होने के बाद संबंधित एजेंसी को काम सौंप दी जायेगी. आहर-पइन की मरम्मती का काम अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है. ऐसे में फरवरी से इन अाहर-पइनों से सिंचाई का पानी मिलने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें