Advertisement
मसौढ़ी : शौचालय निर्माण के लाभुकों का फाॅर्म गुम, नहीं हुआ भुगतान
मसौढ़ी : शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान न होने व टालमटोल करने के विरोध में धनरूआ प्रखंड की बरनी पंचायत के वार्ड- 7 के दर्जनों लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने प्रखंड समन्वयक व मुखिया पर राशि भुगतान में टालमटोल करने का आरोप लगाया. साथ ही […]
मसौढ़ी : शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान न होने व टालमटोल करने के विरोध में धनरूआ प्रखंड की बरनी पंचायत के वार्ड- 7 के दर्जनों लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
इस दौरान उन्होंने प्रखंड समन्वयक व मुखिया पर राशि भुगतान में टालमटोल करने का आरोप लगाया. साथ ही सभी लाभुक बीडीओ के कक्ष में जा पहुंचे और उनसे शिकायत की . बाद में बीडीओ ने उन्हें फिर से फाॅर्म के साथ आवश्यक कागजात कार्यालय में जमा करने अथवा उनके वाट्सएप पर भेज देने की सलाह दी.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को बरनी पंचायत के वार्ड- 7 के शौचालय निर्माण के लाभुक जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं धनरूआ प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी नवलेश कुमार, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, बलराम कुमार, चंदन कुमार, भरत कुमार, संतोष पंडित, जितेंद्र कुमार, मथुरा प्रसाद जायसवाल, देवरानी देवी, मोनी देवी, तिजि देवी, देवंती देवी आदि का आरोप था कि उन्होंने शौचालय निर्माण कराने के बाद करीब आठ माह पूर्व ही फाॅर्म के साथ उसका आवश्यक कागजात प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिया था. लेकिन आज तक शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं हुआ है.
इस दौरान प्रखंड समन्वयक उन्हें पंचायत में फाॅर्म समेत अन्य कागजात भेज देने और मुखिया फाॅर्म समेत अन्य कागजात प्रखंड कार्यालय भेज देने की बात कह टरकाते हैं.
उनका यह भी आरोप था कि उनके बाद दूसरे वार्र्डों के जिन शौचालय निर्माण के लाभुकों ने अपने कागजात प्रखंड कार्यालय में जमा किये थे उनका भुगतान कर दिया गया. बाद में वे बीडीओ अजय कुमार से मिले. बीडीओ ने उन्हें फिर से कागजात कार्यालय में जमा करने अथवा उनके वाट्सएप पर भेज देने की राय दी ताकि वे स्वयं उसका भौतिक सत्यापन कर राशि भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करा सकें. साथ ही उन्होंने प्रखंड समन्वयक को लाभुकों का कागजात खोजने का आदेश दिया.
मुखिया पति ने आरोप को बेबुनियाद बताया
इस संबंध में जब बरनी पंचायत के मुखिया ज्योति कुमारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल उनके पति ने उठाया. मुखिया पति ने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement