23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बेली रोड पर वन वे ट्रैफिक के लिए हाइकोर्ट मोड़ से 150 मीटर, हड़ताली चौराहा से 250 मीटर आगे बनेगा यू-टर्न

प्रमंडलीय आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को काम शुरू करने का दिया निर्देश पटना : बेली रोड पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था जल्द लागू किये जाने को लेकर भी कवायद तेज है. रविवार को मेगा अभियान के निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आज […]

प्रमंडलीय आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को काम शुरू करने का दिया निर्देश
पटना : बेली रोड पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था जल्द लागू किये जाने को लेकर भी कवायद तेज है. रविवार को मेगा अभियान के निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आज से ही हाइकोर्ट मोड़ से म्यूजियम की ओर 150 मीटर की दूरी के बाद यू टर्न का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया. यही नहीं, उन्होंने हड़ताली चौराहा पर वन वे सिस्टम के लिए भी हड़ताली मोड़ से सचिवालय की तरफ 250 मीटर आगे यू टर्न निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया.
21 से हड़ताली मोड़ सिग्नल होगा बंद : आयुक्त ने बताया कि हड़ताली मोड़ पर इन सभी अतिक्रमण को हटाने और यू टर्न बनाने का उद्देश्य हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल को बंद करना है. 21 अगस्त से हड़ताली मोड़ के सिग्नल को बंद कर दिया जायेगा.
इसके बाद हड़ताली मोड़ पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल को बंद करने के उद्देश्य से चौराहे पर बने अतिक्रमित मंदिर को हटाकर रात्रि में अन्य स्थल पर शिफ्ट किया गया है. पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर हड़ताली मोड़ पर स्थित ऑफिसर्स फ्लैट की बाउंड्री के कोने को तोड़ते हुए राउंड करने का निर्देश दिया गया, ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके.
अगले चरण में हाइकोर्ट मोड़ पर बंद होगा क्रॉसिंग : 21 अगस्त से हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग बंद होने के बाद जगदेवपथ से आयकर गोलंबर के बीच केवल हाइकोर्ट मोड़ पर क्रॉसिंग रह जायेगा. इसके लिए भी बिहार म्यूजियम के पास यू-टर्न का निर्माण होना है. हाइकोर्ट से बोरिंग रोड की ओर जाने वाले वाहन बिहार म्यूजियम के पास बने यू-टर्न से हाेकर बेली रोड से होते हुए बोरिंग रोड की ओर जायेगी. जबकि बोरिंग रोड से आयकर गोलंबर की ओर जानेवाले वाहन सीधे बेली रोड से निकल जायेंगे. इसके लिए यूटर्न का निर्माण किया भी गया था, लेकिन सही जगह पर नहीं होने के कारण उसको दोबारा बनाया जायेगा. उसका निर्माण पूरा होने के बाद अगले चरण में हाइकोर्ट मोड़ पर क्रॉसिंग भी बंद हो जायेगा.
पटना. अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के दूसरे दिन विकास भवन व इको पार्क के बीच तिराहे का लगभग एक एकड़ से ज्यादा भूखंड अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान थोड़ी अफरा-तफरी भी मची. इस भूखंड पर दशकों से अस्थायी अतिक्रमण कर मार्केट चलाया जा रहा था. अतिक्रमित दुकानदारों ने आयुक्त से दुकान न तोड़ने की अपील करते हुए कागजात दिखाने की बात रखी. कमिश्नर आनंद किशोर व डीएम कुमार रवि ने पक्की दुकानों पर जेसीबी को चलाने को मना किया. कमिश्नर ने पेसू जीएम को नया सचिवालय के बाउंंड्री से सटे ट्रांसफॉर्मर को चार दिनों के अंदर सचिवालय के अंदर अन्य स्थान पर शिफ्ट कराने का निर्देश दिया.
विकास भवन के निकट मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी
आयुक्त ने बताया कि विकास भवन मोड़ से हड़ताली मोड़ के बीच दक्षिण भाग में सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. विकास भवन के निकट जहां अतिक्रमण हटाया गया है, उस स्थान पर मल्टी लेवलपार्किंग का निर्माण कराया जायेगा. इससे सचिवालय आने वाले सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कर्मियों के कार मोटर साइकिल एवं स्कूटर की पार्किंग की जा सकेगी.
अवैध निर्माण को जल्द हटाया जायेगा
कमिश्नर ने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि इस मेगा अभियान में विशेष रूप से वैसे अतिक्रमण को हटाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाये, जिससे यातायात की समस्या में काफी ज्यादा बाधा पहुंचती है. मेगा अतिक्रमण अभियान के निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सुशील कुमार, आयुक्त के सचिव कृत्यानन्द सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, नगर दंडाधिकारी शैलेंद्र के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.
दूसरे दिन भी बेली रोड पर हटाया गया अतिक्रमण
पटना. रविवार को भी माउंट कार्मेल और वीमेंस कॉलेज के पास बाउंड्री के आगे अतिक्रमण हटाने का काम चला. वहीं म्यूजियम के सामने की जमीन पर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. हालांकि बेली रोड में ऑफिसर्स फ्लैट के सामने टेलीफोन मशीन को अभी नहीं हटाया जा सका है. आयकर गोलंबर के समीप निर्मित नगर निगम के सामुदायिक शौचालय को तोड़ा जाना अभी बाकी है. फल बाजार के कागजातों की जांच-पड़ताल चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें