मृत व्यक्ति का इलाज कराने का पुर्जा लिखने को कह रहे थे
दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में मरीजों की सुरक्षा कौन करेगा. शनिवार की देर रात अज्ञात लोगों ने अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी दीपक कुमार की जमकर पिटाई कर दी.महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. साथ ही ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के साथ बदसलूकी भी की.
स्वास्थ्यकर्मी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात मुबारकपुर से 10-12 लोग एक मृत व्यक्ति का इलाज कराने का पुर्जा लिखने को कह रहे थे. नाम व पता पूछने पर लोग गुस्सा गये और गाली-गालौज करते हुए मारपीट करने लगे.
ड्यूटी में तैनात नर्स अर्चना व रूकमणी के साथ भी गाली-गलौज व दुर्व्यवहार किया. इसके बाद चिकित्सक के साथ उन लोगों ने बदसलूकी की. इससे मरीजों में अफरा-तफरी मची रही. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना दानापुर पुलिस व अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह को फोन पर तुरंत दी. सूचना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची. दीपक ने बताया कि अस्पताल के उपाधीक्षक से लिखित शिकायत की जायेगी. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी में सुरक्षा के नाम पर एक भी गार्ड नही तैनात रहता है.
भगवान भरोसे इमरजेंसी में स्वास्थ्यकर्मियों ड्यूटी करते हैं. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृत व्यक्ति का इलाज का पुर्जा बनाने को लेकर कुछ लोगों ने स्वास्थ्यकर्मी दीपक की पिटाई की है. डाॅ सिंह ने बतया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा.